दिवाली पर रंग-बिरंगी लाइटों से सजेगा ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा, 08 अक्टूबर (। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने दिवाली पर ग्रेटर नोएडा को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाने-संवारने के निर्देश दिए हैं।

दिवाली पर रंग-बिरंगी लाइटों से सजेगा ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा, 08 अक्टूबर (ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने दिवाली
पर ग्रेटर नोएडा को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाने-संवारने के निर्देश दिए हैं। सीईओ ने एक्सप्रेसवे और


अन्य प्रमुख मार्गों के आसपास बनी इमारतों को लाइटों से सजाने, चौराहों पर रंग-बिरंगी लाइटें
लगवाने के निर्देश दिए। सीईओ ने सभी एंट्री गेट को भी चमकाने के निर्देश दिए।


ग्रेटर नोएडा के प्रमुख गोलचक्करों व उसके चारों ओर कॉर्नर पर भी रंग-बिरंगी लाइटें सजाने को कहा
है। इसके लिए सीएसआर (कार्पोरेट सोशल रेस्पोंसबिलिटी) की भी मदद ली जा सकती है। उन्होंने


सेंट्रल वर्ज पर लगे कर्व स्टोन को रिपेयर व पेंट कराने और ग्रीनरी को दुरुस्त करने के निर्देश दिए


हैं। सेंट्रल वर्ज पर खराब तार फेंसिंग की जगह नई डिजाइन के तार फेंसिंग कराने को कहा है। ग्रेटर
नोएडा के प्रमुख मार्गों को मॉडल रोड के रूप में विकसित करने को कहा है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण से निपटने को अभियान
चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग और परियोजना विभाग के सभी वर्क सर्किल को


अपने एरिया में निर्माणाधीन इमारतों को कवर कराने, धूल वाले जगहों पर पानी का छिड़काव करने,


एंटी स्मॉग गन लगवाने समेत कई निर्देश दिए हैं। सीईओ ने कॉल सेंटर नंबर भी जारी करने को
कहा है, ताकि ग्रेटर नोएडा के निवासी कहीं भी प्रदूषण दिखे तो उसकी सूचना दे सकें।