दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क सहायक उपकरण किये गये वितरित: बच्चों के खिल उठे चेहरे
अनूपशहर: समग्र शिक्षा एवं पीएम श्री योजना के तहत परिषदीय विद्यालयों में अध्य्यनरत दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क सहायक उपकरण एवं उपस्कर वितरण बीआरसी अनूपशहर में किया गया।
दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क सहायक उपकरण किये गये वितरित: बच्चों के खिल उठे चेहरे
अनूपशहर: समग्र शिक्षा एवं पीएम श्री योजना के तहत परिषदीय विद्यालयों में अध्य्यनरत दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क सहायक उपकरण एवं उपस्कर वितरण बीआरसी अनूपशहर में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक संजय शर्मा अनूपशहर के द्वारा दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण एवं उपस्कर का वितरण किया गया। उपकरण पाकर बच्चो के चेहरे के खिल उठे।इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ लक्ष्मी कान्त पांडेय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि सभी के लिए शिक्षा अनिवार्य है। दिव्यांग बच्चे किसी से कम नहीं हैं। आज दिव्यांगजन नई -नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहे हैं। पैरा ओलंपिक में भी इन बच्चों ने देश का गौरव बढ़ाया है।
उपकरण वितरण कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी अनूपशहर ओमप्रकाश यादव, समेकित शिक्षा जिला समन्वयक पंकज गुप्ता, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी तेजप्रकाश शर्मा, संजीव शर्मा, दुष्यंत औतार शर्मा, जयप्रकाश सिंह, नरेश कुमार, भूपेन्द्र राघव, समस्त बीआरसी स्टाफ एवं सभी विशेष शिक्षक, फिजियोथेरेपिस्ट एवं दिव्यांग बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मनीष शर्मा द्वारा किया गया।