नगर पालिका बड़ौत की लापरवाही से शहर के बीच से जाने वाली नहर बनी आफत

बड़ौत शहर के बीच से सिंचाई विभाग की मीरापुर रजवाहा बहता है जिसमें गंदगी से पानी सड गया था जिसके कारण नागरिकों का रहना बदबू एवं मच्छर के कारण मुश्किल हो रहा था जिस के संबंध में आज का मुद्दा ने अपने 2 दिन पूर्व के अंक में भी छापा था

नगर पालिका बड़ौत की लापरवाही से शहर के बीच से जाने वाली नहर बनी आफत

बड़ौत शहर के बीच से सिंचाई विभाग की मीरापुर रजवाहा बहता है जिसमें गंदगी से पानी सड गया था जिसके कारण नागरिकों का रहना बदबू एवं मच्छर के कारण मुश्किल हो रहा था

जिस के संबंध में आज का मुद्दा ने अपने 2 दिन पूर्व के अंक में भी छापा था परंतु नगर पालिका बड़ोत द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया अधिशासी अधिकारी महोदय द्वारा यह कहा जाता रहा की कार्यवाही करवाई जा रही है कल रात से सिंचाई विभाग के नहर में और

पानी आ जाने से नहर की पटरी भी टूट गई और पानी निकल कर दोनों तरफ की पटरी के ऊपर आ गया है दोनों पटरियों पर सनातन धर्म के बड़ा मंदिर श्री पंचवटी मंदिर है एवं गौशाला भी है जिस में पानी भर गया है

दूसरी तरफ जैन धर्म का शांतिनाथ मंदिर स्थित है तथा गांधी रोड एवं नेहरू रोड को जो बड़ोतकी मुख्य सड़कें हैं को जोड़ने वाली भी यह नहर की पटरी रही है

जिसके कारण गलियों में एवं मंदिर में पानी भर गया है गौशाला में भी पानी जा रहा है