नवनिर्वाचित दूसरी महिला महापौर कामिनी राठौर ने किया नगर निगम के जलकल विभाग का औचक निरीक्षण।
फ़िरोज़ाबाद:- खबर उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद से हैं जनपद फिरोजाबाद के नगर निगम की नवनिर्वाचित दूसरी महिला महापौर कामिनी राठौर ने नगर निगम के अपने ही जलकल विभाग का औचक निरीक्षण किया तमाम खामियां मिली गंदगी मिली जलभराव मिला जिसको लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई
फ़िरोज़ाबाद:- खबर उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद से हैं जनपद फिरोजाबाद के नगर निगम की नवनिर्वाचित दूसरी महिला महापौर कामिनी राठौर ने नगर निगम के अपने ही जलकल विभाग का औचक निरीक्षण किया तमाम खामियां मिली गंदगी मिली
जलभराव मिला जिसको लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई सीधे तौर पर यह कहा चाहिए गंदगी तत्काल प्रभाव से साफ होनी चाहिए वही जलकल विभाग में लंबे समय से पड़ा स्क्रैप जिसे लेकर महापौर ने साफ कहा कि इसको भी जल्द से जल्द नीलामी
कर बेचा जाए, इसे बेचकर जो धन आएगा उससे भी विकास कार्य कराए जाएंगे वहीं दूसरी तरफ जलकल विभाग के टुंडामल पार्क में तमाम गंदगी के साथ-साथ महानुभावों की मूर्तियां धूल फांक रही थी
जिनको लेकर भी नवनिर्वाचित महापौर ने अधिकारियों को इशारों ही इशारों में आदेशित कर दिया के तत्काल प्रभाव से इस पार्क का साफ़ कराया जाए, साफ-सफाई कराई जाए तथा यहां रखी महानुभावों की मूर्तियों को या तो कायदे से ढका जाए अन्यथा इनको यथा
स्थान सम्मान के साथ कहीं लगाया जाए जिससे कि जलकल विभाग का यह पार्क साफ और सुंदर बन सके वही अधिकारियों से तमाम मुद्दों पर बातचीत की उन्हें निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार से सफाई व्यवस्था बाधित नहीं होनी चाहिए पेयजल व्यवस्था सुचारू
रूप से चलनी चाहिए तथा जलकर विभाग के अंदर व्याप्त गंदगी को भी तत्काल प्रभाव से साफ किया जाए इस दौरान महापौर कामिनी राठौर के साथ महावीर नगर से पार्षद सुनील मिश्रा वार्ड नंबर 37 के पार्षद विजय शर्मा सहित तमाम पार्षद भारतीय जनता
पार्टी के नेतागण एवं नगर निगम के अधिकारी गण मौजूद रहे नगर निगम के अधिकारियों में महाप्रबंधक जलकल विभाग एवं
जेडएसओ सहित तमाम अधिकारी कर्मचारियों ने महापौर कामिनी राठौर के निर्देशों को सुनकर उन पर काम करने के लिए उन्हें आश्वस्त करते नजर आए।