नोएडा के वेदवन पार्क में जाम से मिलेगी निजात
नोएडा, 29 जुलाई सेक्टर-78 में दिल्ली-एनसीआर के आकर्षण का केंद्र वेदवन पार्क (Ved Van Park) पर उमड़ रही भीड़ के मद्देनजर जाम की समस्या बढ़ती जा रही है।
नोएडा, 29 जुलाई सेक्टर-78 में दिल्ली-एनसीआर के आकर्षण का केंद्र वेदवन पार्क (Ved
Van Park) पर उमड़ रही भीड़ के मद्देनजर जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। इस समस्या से निजात
पाने के लिए नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. लोकेश एम. ने सडक़ के
मरम्मत की मंजूरी प्रदान कर दी है।
सीईओ की मंजूरी मिलने के बाद वेदवन पार्क के पास 3 किलोमीटर लंबी तथा 45 मीटर चौड़ी सड़क की
रिसर्फेसिंग की जाएगी। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण टेंडर जारी करने जा रहा है। इस कार्य में करीब 6
करोड़ रूपये की लागत आएगी। वर्क सर्किल-6 के तहत आने वाले क्षेत्र में बने वेदवन पार्क की भव्यता
देखने शाम को लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। नोएडा के अलावा दिल्ली तथा गाजियाबाद सभी लोग
इस आध्यात्मिक पार्क का नजारा देखने यहां आ रहे हैं। दरअसल, नोएडा के सेक्टर-78 में ये पार्क
स्थित है आप यहां तक मेट्रो से निकलने के बाद ऑटो के जरिए जा सकते हैं या फिर गाड़ी से भी यहां
तक जाना काफी आसान है।
शाम को होता है लेजर शो : यहां चार वेदों के आकर्षण के अलावा भी कई दीवारें भी बनाई गई हैं।
इन पर प्राचीन भारतीय संतों की मूर्तियां भी लगी हैं, यही नहीं स्थानीय लोगों की शाम को और
मनोरंजक बनाने के लिए पार्क में रोजाना वॉटर लेजर शो भी किया जाता है। इसमें आधे घंटे तक वेद
और पुराणों की जानकारी दी जाती है। पार्क में जिम, एम्फीथिएटर और खान पान की भी व्यवस्था है।