आखिर क्यों हुई नोएडा में गंगाजल की आपूर्ति बाधित
दीपावली तक के लिए आखिर क्यों बाधित हुई गंगाजल की आपूर्ति
ऊपरी गंगनहर को मरम्मत और साफ के लिए मंगलवार की रात से बंद
कर दिया जाएगा। दीपावाली की रात 11 नवंबर की मध्य रात्रि को गंगनहर को खोला जाएगा। इससे
नोएडा में भी गंगाजल की आपूर्ति बाधित रहेगी। यूपी सिंचाई विभाग मंगलवार की मध्य रात्रि को
गंगनहर को बंद कर देगा।
इस दौरान गंग नहर में रंग रोगन, पुलों की मरम्मत, सिल्ट की सफाई,
सिंचाई के लिए बने नालों की मरम्मत आदि कार्य किए जाएंगे। इस दौरान हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं के
लिए 50 क्यूसेक गंगा जल उपलब्ध रहेगा। नोएडा में रोजाना करीब 400 एमएलडी (मिलियन लीटर
प्रति दिन) की खपत होती है। अभी करीब 240 एमएलडी गंगाजल और 150 एमएलडी सामान्य पानी
मिलाकर आपूर्ति की जाती है।
अब गंगाजल पूरी तरह बंद होने पर शहर में पानी संकट गहरा जाएगा।
प्राधिकरण अब पूरी तरह से सामान्य पानी की आपूर्ति करेगा।
नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम आरपी सिंह का कहना है कि नोएडा में गंगाजल की आपूर्ति गाजियाबाद के
प्रताप विहार प्लांट से होती है। प्लांट से गंगाजल बंद होने के बाद भी दो-तीन दिन तक गंगाजल की
सप्लाई स्टोरेज से की जाएगी। ऐसे में नोएडा में 27-28 अक्तूबर से गंगाजल बंद होने का असर दिखेगा।
शहर लोगों को पानी की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। कहीं भी दिक्कत होने पर जल्द टैंकर भेजा
जाएगा।