फार्मेसी के नाईपर परीक्षा में कई सेंटरों पर सर्वर फेल

बीफार्मा कर चुके बच्चे जिनको भारत के टॉप रैंकिंग कॉलेजों मैं परीक्षा के माध्यम से पोस्ट ग्रेजुएशन फार्मेसी में प्रवेश लेना होता है उसकी परीक्षा आज गुवाहाटी नाईपर करा रहा है दिल्ली के विलेज नांगली पुना अलीपुर में डिजिटल जोन वन में परीक्षा 12:30 से होनी थी सर्वर फेल

फार्मेसी के नाईपर परीक्षा में कई सेंटरों पर सर्वर फेल

बीफार्मा कर चुके बच्चे जिनको भारत के टॉप रैंकिंग कॉलेजों मैं परीक्षा के माध्यम से पोस्ट ग्रेजुएशन फार्मेसी में प्रवेश लेना होता है उसकी परीक्षा आज गुवाहाटी नाईपर करा रहा है

दिल्ली के विलेज नांगली पुना अलीपुर में डिजिटल जोन वन में परीक्षा 12:30 से होनी थी सर्वर फेल होने के कारण यह परीक्षा 4:00 से शुरू हो पाई डिजिटल जोन वन पर उपस्थित कोई भी अधिकारी किसी भी प्रकार की सूचना बच्चों के बाहर इंतजार कर रहे

अभिभावकों को नहीं दे पा रहा था इस जॉन सेंटर पर ना ही किसी प्रकार की एयर कंडीशन की व्यवस्था थी जिसके कारण परीक्षा देने गए बच्चे गर्मी से बेहद परेशान हो गए थे बच्चों से कोई बात भी नहीं हो पा रही थी जिस पर वहां उपस्थित 3:00 बजे के बाद सूचना ना

मिलने पर हंगामा शुरू कर दिया निपर गुवाहाटी से मोबाइल पर बात करी गई उनका भी यही कहना था सरवर ठीक कराने की कोशिश की जा रही है

संतोषजनक जवाब ना मिलने पर तथा बच्चों से मिलने भी न देने पर दिल्ली पुलिस को कॉल करके बुलाया गया दिल्ली पुलिस के आने के बाद कुछ पेरेंट्स बच्चों को देखने के लिए अंदर गए बच्चों का गर्मी से बुरा हाल था 6 घंटे परीक्षा लेट होने के कारण बच्चे बहुत

ज्यादा परेशान महसूस कर रहे थे जब सेंटर पर एसी के संबंध में बात की गई ऐसी ना होने के संबंध में गुवाहाटी को बताया गया तो

उनका कहना था हमे नहीं पता सेंटर पर ऐसी नहीं है सेकंड शिफ्ट की परीक्षा जो 4:00 बजे से होने की उसके संबंध में भी किस समय से शुरू होगी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है