अनूपशहर में 14 साल की किशोरी और मां से मारपीट

अनूपशहर: अनूपशहर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। राजपुर गांव में 14 वर्षीय किशोरी और उसकी मां के साथ तीन लोगों ने मिलकर मारपीट की। पीड़ित सुभाष कश्यप ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

अनूपशहर में 14 साल की किशोरी और मां से मारपीट

अनूपशहर में 14 साल की किशोरी और मां से मारपीट:तीन लोगों ने ईंट-लाठी से किया हमला, जान से मारने की धमकी; पुरानी रंजिश का मामला 

अनूपशहर: अनूपशहर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। राजपुर गांव में 14 वर्षीय किशोरी और उसकी मां के साथ तीन लोगों ने मिलकर मारपीट की। पीड़ित सुभाष कश्यप ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।घटना शाम करीब 4 बजे की है। सुभाष कश्यप की बेटी मानसी अपनी मां को बुलाने के लिए दरवाजे पर आई थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले सनी, लोकेश और सूरज की पत्नी नीतू ने मां-बेटी को पकड़कर सड़क पर गिरा दिया।

आरोपियों ने दोनों को लात-घूंसों से मारा और ईंटों से रगड़ा। इतना ही नहीं, लाठी-डंडों से भी प्रहार किया, जिससे किशोरी को गंभीर चोटें आईं।पीड़ित का आरोप है कि आरोपी उनके परिवार से पुरानी रंजिश रखते हैं और आए दिन उनकी पत्नी और बच्चों से गाली-गलौज करते हैं। मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह मां-बेटी को बचाया। इस दौरान आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वही इस मामले में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अनूपशहर ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।