बहराइच हिंसा में शामिल दो और लोग गिरफ्तार मेडिकल जांच के बाद भेजे गए जेल
![बहराइच हिंसा में शामिल दो और लोग गिरफ्तार मेडिकल जांच के बाद भेजे गए जेल](https://aajkamudda.com/uploads/images/2024/10/image_750x_67190a4070420.jpg)
रिपोर्ट दिलशाद अहमद बहराइच आज का मुद्दा
बहराइच जिले के हरदी पुलिस ने महराजगंज में हुए हिंसा के मामले में बुधवार को दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज बाजार में बीते रविवार को मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसा हो गई थी। इस हिंसा में पुलिस ने हरदी थाने में 11 और कुल 14 केस दर्ज किया है। हरदी थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि महराजगंज हिंसा में शामिल प्रेम कुमार और सबुरी मिश्रा को गिरफ्तार किया गया। मेडिकल जांच के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।
मालूम हो कि हिंसा में अब तक 100 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। गांव के लोगों का कहना है कि दोनों एक अखबार में स्टिंग दिए थे, उन्हें गिरफ्तार किया गया है।