बिजली बिल जमा करने के चक्कर में युवक गवां बैठा डेढ़ लाख रुपए
नोएडा, 10 दिसंबर (बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगातार लोगों को जागरूक करते हुए कह रहे हैं कि हम किसी भी प्रकार का कोई भी बिजली को डिस्कनेक्ट करने वाले मैसेज नहीं भेजते हैं।
नोएडा, 10 दिसंबर बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगातार लोगों को
जागरूक करते हुए कह रहे हैं कि हम किसी भी प्रकार का कोई भी बिजली को डिस्कनेक्ट करने वाले
मैसेज नहीं भेजते हैं। उसके बावजूद भी लोग अनजान है। जिसकी वजह से लगातार लोग साइबर
अपराधियों के नए-नए तरीकों का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला सेक्टर-29 से आया है, जहां बिजली
का बिल जमा करवाने के नाम पर एक व्यक्ति से 1.49 लाख रुपए साइबर अपराधियों ने ठग लिए
है। पीड़ित ने इस मामले में नोएडा सेक्टर-20 कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत करवाया है। जिसके बाद
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, राज बढेरा नोएडा के सेक्टर-29 कोतवाली क्षेत्र में रहते है। राज बढेरा ने पुलिस को बताया
कि मेरे पास बीती रात को एक मैसेज आया। जिसमें लिखा था, ;प्रिय ग्राहक आपका बिजली का
कनेक्शन आज रात 9:30 बजे बिजली दफ्तर से काट दिया जाएगा। क्योंकि आपने पिछले महीने के
बिल का भुगतान नहीं किया है। कृपया मोबाइल नंबर पर कॉल करें।
पीड़ित ने सोचा कि यह मैसेज
बिजली विभाग की तरफ से आया। इसके बाद पीड़ित ने तुरंत दिए गए नंबर पर कॉल किया। जब
पीड़ित ने बिजली विभाग का अधिकारी बनकर मैसेज करने वाले को कॉल किया तो उसने कहा कि
आपका बिजली का कनेक्शन कटने वाला है। इसलिए आप तुरंत अपने बिजली कनेक्शन का बिल
जमा कर दो। पीड़ित उस व्यक्ति की बातों में आ गया। उसकी बात पर विश्वास करके एक ऐप
डाउनलोड किया। जैसे उन्होंने ऐप डाउनलोड किया, उनके खाते से 1.49 लाख रुपए कट गए।