मीडिया में जेल का सीसीटीवी फुटेज लीक होने पर तिहाड़ प्रशासन को नोटिस

नई दिल्ली, 23 नवंबर )। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने वकील के जरिये मीडिया (टेलीविजन, डिजिटल या प्रिंट) को जेल के अंदर का कोई भी सीसीटीवी फुटेज न चलाने का निर्देश

मीडिया में जेल का सीसीटीवी फुटेज लीक होने पर तिहाड़ प्रशासन को नोटिस

नई दिल्ली, 23 नवंबर  मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री
सत्येंद्र जैन ने अपने वकील के जरिये मीडिया (टेलीविजन, डिजिटल या प्रिंट) को जेल के अंदर का


कोई भी सीसीटीवी फुटेज न चलाने का निर्देश देने की मांग करने वाली एक अर्जी दिल्ली के राऊज
एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की है।

अर्जी पर सुनवाई करते हुए स्पेशल जज विकास धूल ने तिहाड़ जेल
प्रशासन को नोटिस जारी किया है।


याचिका में जेल का वीडियो लीक कैसे हुआ, इसकी जांच के निर्देश देने की मांग की गई है। सुनवाई


के दौरान जैन के वकील ने कहा कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। जेल महानिदेशक बताएं कि
वीडियो को कौन रिलीज कर रहा है, क्या मीडिया ट्रायल चल रहा है।


उल्लेखनीय है कि सत्येंद्र जैन ने ईडी पर जेल का वीडियो लीक करने का आरोप लगाते हुए
अवमानना अर्जी भी दायर की है। जैन की तरफ से कहा गया है कि कोर्ट को अंडरटेकिंग देने के


बावजूद ईडी ने सीसीटीवी वीडियो लीक किया। जैन ने कहा है कि सीसीटीवी वीडियो लीक कर ईडी ने
कोर्ट के आदेश की अवमानना की है। सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल में बॉडी मसाज कराते हुए वीडियो


वायरल हो गया है। ये वीडियो 13 सितंबर का बताया जा रहा है। ये वीडियो भाजपा नेताओं ने अपने


ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। इसके अलावा सत्येंद्र जैन का भोजन करते हुए वीडियो भी वायरल
हुआ है। जिसके बाद जैन की ओर से याचिका दायर की गई है।