शराब ठेकों पर ओवर रेट रोकने की मांग
स्याना की उपजिलाधिकारी प्रियंका गोयल को शिकायती पत्र देते हुए ग्राम बिगराऊं निवासी दानवीर सिंह ने शराब दुकानों के भीतरी रहस्य उजागर करते हुए एसडीएम को अवगत कराया
स्याना की उपजिलाधिकारी प्रियंका गोयल को शिकायती पत्र देते हुए ग्राम बिगराऊं निवासी दानवीर सिंह ने शराब दुकानों के भीतरी रहस्य उजागर करते हुए एसडीएम को अवगत कराया कि शराब दुकानों पर शराब की बोतलों पर अंकित प्रिन्ट रेट से अधिक कीमत वसूलते हुए शराब की बिक्री की जा रही है। आरोपित किया है कि यदि कोई ग्राहक प्रिंट रेट से अधिक कीमत देने से मना करता है
तो दुकान संचालक/सेल्समेन कहते हैं कि रूपये ऊपर तक जा रहे हैं तथा फिर शराब नहीं देते हैं तथा अभद्र व्यवहार कर मारपीट पर उतारू रहते हैं। दानवीर सिंह ने पत्र में अवगत कराया है कि इसकी शिकायत कई बार जिला आबकारी अधिकारी (बुलन्दशहर) को लिखित व मौखिक रूप से की जा चुकी है तथा साक्ष्य के तौर पर वीडियो भी दी गईं, लेकिन कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई।
अवगत कराया है कि लगभग एक माह पूर्व उसने ग्राम ईलना व जाड़ौल के देशी शराब के ठेके की शिकायत इस सम्बन्ध में की थी, कि इन ठेकों पर अन्य दुकानों का माल बेचा जा रहा है। शिकायतकर्ता दानवीर सिंह ने उपजिलाधिकारी प्रियंका गोयल को अवगत कराया कि शिकायत के संदर्भ में आबकारी निरीक्षक ठेके पर पहुंचीं लेकिन उन्होंने भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की ।
उपजिलाधिकारी को अवगत कराया कि क्योंकि उसके द्वारा आबकारी निरीक्षक व बुलंदशहर के यहां उक्त प्रकरणों की शिकायत की है तथा उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में साक्ष्य के तौर पर वीडियो भी उपलब्ध हैं। दानवीर सिंह ने आरोपित किया है कि दुकान सठला अंग्रेजी, बीयर, देशी, बीबीनगर बीयर, कुचेसर बीयर, बुगरासी अंग्रेजी बीयर, यागाय बीयर, दौलतपुर अंग्रेजी बीयर, अमरगढ़ बीयर आदि दुकानों पर खुला ओवर रेट वसूला जा रहा है।
एसडीएम से शराब की उक्त दुकानों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है। उप जिलाधिकारी प्रियंका गोयल ने कहा कि प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस क्षेत्राधिकार के साथ शराब दुकानों पर गहनता से जांच की जाएगी ।
नियमों के विरुद्ध कार्य पाएं जाने पर नियम सम्मत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा ।