8 माह से निरस्त चल रही सरकारी सस्ता गल्ले की दुकान को आवंटित किया
नजीबाबाद ब्लॉक क्षेत्र में 8 माह से निरस्त चल रही सरकारी सस्ता गल्ले की दुकान का आज चुनाव के माध्यम से आवंटन किया गया
नजीबाबाद ब्लॉक क्षेत्र में 8 माह से निरस्त चल रही सरकारी सस्ता गल्ले की दुकान का आज चुनाव के माध्यम से आवंटन किया गया जिसमें आजम ने 632 वोट पाकर प्रथम स्थान पाया चुनाव अधिकारी नितिन चौहान तथा उनके सहयोगी अनुज मलिक ने आजम के पक्ष में परिणाम की घोषणा की नजीबाबाद ब्लॉक के ग्राम,पंचायत कनकपुर में सरकारी राशन की दो दुकान आवंटित है
एक ममता देवी की तथा दूसरी सुरेश के नाम आवंटित थी आठ महापूर्व अनियमितता के कारण सुरेश की दुकान सस्पेंड कर दी गई थी आज दुकान के आवंटन के लिए राशन उपभोक्ताओं की सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सार्वजनिक रूप से चुनाव द्वारा दुकान का आवंटन किया जाना था दुकान की दावेदारी अपने पक्ष में करने के लिए कुल आठ उम्मीदवारों ने चुनाव अधिकारी नितिन चौहान के समक्ष अपने आवेदन प्रस्तुत किए थे
आवेदन करने वालों में प्रियंका पार्वती स्वयं सहायता समूह जगदंबा स्वयं सहायता समूह बिटिया स्वयं सहायता समूह तथा अनीता देवी शनि देव सहायता समूह राकेश कुमार तथा मोहम्मद तैयब वह मोह्हमद आजम ने अपने-अपने आवेदन पेश किया जांच में राकेश कुमार आवेदन करने के बाद अनुपस्थित रहे जिस कारण उनका आवेदन पत्र निरस्त कर दिया गया
शक्ति परीक्षण के दौरान सभी उम्मीदवारों के समर्थकों की लाइन लगवाई गई जिसमें पार्वती स्वयं सहायता समूह को चार लोगों का समर्थन जगदंबा सहायता समूह को 106 लोगों का समर्थन बिटिया स्वयं सहायता समूह को 77 लोगों का समर्थन अनीता देवी को 7 लोगों का समर्थन शनिदेव स्वयं सहायता समूह को 17 लोगों का समर्थन तैयब को स्वयं का समर्थन और आजम के पक्ष में 632 लोगों ने अपना समर्थन पेश किया
चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए सब इंसेक्टर मनवीर सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल सहदेव अशोक कुमार सीताराम कांस्टेबल की टीम मौके पर उपस्थित रही चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद चुनाव अधिकारी नितिन चौहान ने आजम के पक्ष में दुकान आवंटित करने की घोषणा की 632 बोट पाकर आजम ने प्रथम स्थान पाया।