संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
शिकारपुर : नगर के मौहल्ला मुफ्ती वाड़ा मनीष सैनी पुत्र चमन सैनी उम्र 26 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मौत की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जानकारी मिलते ही मौके पर शिकारपुर पुलिस पहुंची और आसपास युवक की जानकारी जुटाने लगी जानकारी मिली की मनीष सैनी मुफ्ती वाड़ा का रहने वाला है
आज का मुद्दा
शिकारपुर : नगर के मौहल्ला मुफ्ती वाड़ा मनीष सैनी पुत्र चमन सैनी उम्र 26 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई
मौत की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जानकारी मिलते ही मौके पर शिकारपुर पुलिस पहुंची और आसपास युवक की जानकारी जुटाने लगी जानकारी मिली की मनीष सैनी मुफ्ती वाड़ा का रहने वाला है स्थानीय लोग व पुलिस द्वारा मनीष के परिजनों को सूचना दी गई मनीष के परिजन मौके पर पहुंचे मनीष सैनी के
बड़े भाई सुनील कुमार सैनी, ने शिकारपुर कोतवाली में तहरीर दे कर आगे की कार्रवाई करने के लिए कहां वहीं चमन सैनी, का कहना है कि मनीष सैनी तारीख 17/08/2022 की शाम से घर से कहीं चला गया था
मुझे 18/08/2022 को सूचना मिली कि मनीष बुलन्दशहर नहर पर है मेंने अपना बड़ा बेटा बुलन्दशहर नहर पर भेजा तो मनीष वहां नहीं मिला शुक्रवार की सुबह को पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी मिली की मनीष की मौत हो गई है
जब इस सम्बन्ध में शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, से जानकारी करनी चाही तो उन्होंने बताया कि तहरीर मिल गई है
पुलिस ने पंचनामा भर कर डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए बुलन्दशहर भेज दी है ।