सचिवालय संविदा कर्मी निधि गुप्ता ने लगाया अनु सचिव इच्छाराम यादव पर यौन शोषण का आरोप - वीडीयो वाइरल
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में अनु सचिव इच्छाराम गिरफ्तार। महिला की शिकायत पुलिस ने किया गिरफ्तार। पर सेक्शन इंचार्ज इच्छाराम यादव के खिलाफ हुआ था मुकदमा दर्ज। 29 अक्टूबर 2021 को 354,506,294 धाराओं में हुसैनगंज पुलिस ने किया था मुकदमा दर्ज।
*वीडीयो साक्ष्य होने के बावजूद नहीं हुई अब तक गिरफ़्तारी*
*वीडीयो में योगी आदित्यनाथ के मिशन शक्ति अभियान में पलीता लगाते दिख रहे इच्छाराम तहरीर के बाद भी हुसैनगंज पुलिस बेपरवाह*
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में अनु सचिव इच्छाराम गिरफ्तार। महिला की शिकायत पुलिस ने किया गिरफ्तार। पर सेक्शन इंचार्ज इच्छाराम यादव के खिलाफ हुआ था मुकदमा दर्ज। 29 अक्टूबर 2021 को 354,506,294 धाराओं में हुसैनगंज पुलिस ने किया था मुकदमा दर्ज। पीड़ित महिला 2013 से संविदा पर कम्प्यूटर ऑपरेटर पर है तैनात। हुसैनगंज थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने कराई थी fir दर्ज।
*वीडीयो में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में तैनात अनु सचिव इच्छाराम यादव एक महिला से ज़बरदस्ती अपनी इच्छायें पूरी करने के बाद अपने मुँह में लगी महिला की लिपस्टिक पोछते देखे जा सकते हैं संविदा कर्मी निधि गुप्ता ने तंग आकर इच्छाराम की अश्लील हरकतों का वीडीयो बनाकर स्वयं ही वाइरल कर दिया इसी तरह के तमाम अश्लील वीडीयो साक्ष्य समेत महिला ने हुसैनगंज थाने में तहरीर दी है जिसपर मुक़दमा तो दर्ज हुआ है लेकिन अब तक गिरफ़्तारी नहीं की गई है खबर पर इच्छाराम से पक्ष पूछा गया तो बड़े ही दम्भ के साथ जवाब दिया पुलिस से पूछो ...हाँ मैं ही हूँ वीडीयो में तो ..। सरकार की साख को बट्टा लगाते ऐसे अफ़सर सचिवालय में तैनात होने का फ़ायदा उठाते है साथ ही महिलाओं का इसी तरह शोषण करते रहते हैं कुछ दिन पूर्व सचिवालय का ऐसा ही एक और अश्लील वीडीयो वाइरल हुआ था जिसमें अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।*