अबैध वाहनों के खिलाफ चला अभियान

डिबाई : ए आर टी ओ और एक आर एम ने अनाधिकृत रूप से दौड़ रहे वाहनों पर जबरदस्त विभागीय कार्रवाई कर लाखों रुपए का राजस्व बसूल किया इस कारवाही से अवैध वाहन संचालकों में हडकंप मच गया

अबैध वाहनों के खिलाफ चला अभियान

डिबाई :  ए आर टी ओ और एक आर एम ने अनाधिकृत रूप से दौड़ रहे वाहनों पर जबरदस्त विभागीय कार्रवाई कर लाखों रुपए का राजस्व बसूल किया इस कारवाही से अवैध वाहन संचालकों में  हडकंप मच गया और अपने अपने वाहनों को इधर उधर लेकर भागते दौड़ते नजर आए सूत्रों की माने तो डिबाई में सबसे ज्यादा  चार पहिया वाहन अवैध टैक्सी के रूप में चल रहे हैं जिनमें ज्यादातर एलपीजी की अबैध किट लगी हुई है जिससे अनहोनी घटना होने का भी डर बना रहता है।

और बात यही खत्म नहीं होती डिबाई क्षेत्र के ज्यादातर स्कूल संचालक मारूती बैन ,ईको बैन ,आदि चार पहिया वाहनों द्वारा स्कूली बच्चों के जीवन से भी खिलवाड कर रहे हैं।

स्कूल टाईम में ऐसी तमाम गाडियां सड़क पर फर्राटा भरती कभी भी नजर आ जाएंगी जिनमें स्कूली बच्चे ठूंस ठूंस कर भरे हों