आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का किया शुभारम्भ
नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र लोधी , भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विक्रांत त्यागी द्वारा फीता काटकर किया गया।
स्याना : (आशीष कुमार)नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र लोधी , भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विक्रांत त्यागी द्वारा फीता काटकर किया गया। विक्रांत त्यागी ने बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि हर गरीब व्यक्ति को चिकित्सा मिल सके जो पैसो के आभाव मे नहीं करा पाते है। बताया कि संचारी रोग से सम्बन्धित भी इस मेले के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।
कार्यक्रम मे स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर विपिन ने बताया कि शुगर बीपी कि स्क्रीनिंग कि जाएगी। गंभीर मरीज पाये जाने पर उन्हे रेफर भी किया जायेगा । इसके अलावा आवश्यकता के मुताबिक दवाईयो का निशुल्क वितरण भी किया जायेगा ।
कैम्प मे नेत्र रोग, सर्जन, गायनी, मेडिसिन विशेषज्ञ आदि रोगों के माहिर डॉक्टर ओपीडी करेंगे।
एसीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार
ने बताया कि आयुष्मान आपके द्वार 3.0 में उन पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे, जिनके सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 में नाम हैं। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से प्राप्त निर्देश के क्रम में पात्र गृहस्थी कार्ड (छह यूनिट या उससे अधिक) वाले परिवारों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। आयुष्मान एप से लाभार्थी स्वयं आयुष्मान कार्ड बना सकता है। इस अवसर पर डॉक्टर फहद डॉक्टर हिमांशु वर्मा, डा शिवानी सिंघल डॉक्टर इरशाद चौधरी , स्टाफ नर्स देवेंद्री ,अंजलि गोल्ड चेन अधिकारी राम मूर्ति देवी,मंडल उपाध्यक्ष विक्रांत त्यागी, सांसद प्रतिनिधि विजय लोधी , विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र प्रधान , डॉक्टर हिमांशु, डॉक्टर पंवार, त्रिमोहन सोलंकी ,मुकेश भारद्वाज , ठाकुर सचिन, वैभव रस्तोगी , मनोज प्रजापति, डालचंद लोधी, प्रमोद लोधी, नरेन्द्र कुमार , शंकर उपस्थित रहे