ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में पार्किंग पर जुबानी जंग
नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मिलाकर करीब 100 से अधिक ग्रुप हाउसिंग सोसायटी का निर्माण हो चुका है। यहां पर लाखों की संख्या में लोग बसे हुए हैं।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मिलाकर करीब 100 से अधिक ग्रुप
हाउसिंग सोसायटी का निर्माण हो चुका है। यहां पर लाखों की संख्या में लोग बसे हुए हैं। लेकिन
अधिकतर सोसाइटी मूलभूत सुविधा या अन्य विवादों के कारण चर्चा में रहती हैं। साथ ही इन इमारत में गार्ड्स और निवासियों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
अक्सर किसी न किसी सोसाइटी में गार्ड्स और निवासियों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। ऐसा ही
ताजा वीडियो सेक्टर-107 ग्रेट वैल्यू शरणम सोसाइटी का आया है। जहां कुछ युवक सोसाइटी के गार्ड्स को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, ग्रेट वैल्यू शरणाम सोसाइटी में हर एक फ्लैट मलिक पर दो पार्किंग अलॉट की
गई है। पार्किंग में किसी निवासी को दिक्कत ना हो इसलिए पास वाहनों में लगाए गए हैं। आरोप है कि
पी टावर में रहने वाले युवक ने अपने फ्लैट के नाम पर तीन पास ले रखे हैं। इसका विरोध सोसाइटी के
लोगों ने मेंटेनेंस डिपार्टमेंट से किया। इसके बाद सोसाइटी के गार्ड्स ने युवक को अपने वाहन से एक
पास हटाने की अपील की।
इस बात पर युवक भड़क गया और गार्ड के साथ गाली गलौज करने लगा।
गार्ड्स ने युवक और उसके भी साथियों का विरोध किया और मेंटेनेंस डिपार्टमेंट में शिकायत की है।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।