किरतपुर : गुरुवार की शाम आगामी त्यौहार के मद्देनजर थाना प्रांगण मे अमन कमेटी की एक घोषष्टी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी उदय प्रताप ने की ।

किरतपुर : गुरुवार की शाम आगामी त्यौहार के मद्देनजर थाना प्रांगण मे अमन कमेटी की एक घोषष्टी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी उदय प्रताप ने की ।

किरतपुर : गुरुवार की शाम आगामी त्यौहार के मद्देनजर थाना प्रांगण मे अमन कमेटी की एक घोषष्टी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी उदय प्रताप ने की ।

किरतपुर : गुरुवार की शाम आगामी त्यौहार के मद्देनजर थाना प्रांगण मे अमन कमेटी की एक घोषष्टी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी उदय प्रताप ने की ।बैठक के मुख्य अतिथि क्षेत्र अधिकारी गजेंद्र पाल सिंह रहे व बैठक का संचालन याक़ूब मालिक ने किया बैठक मे आगामी त्यौहार बाल्मीकि जयंती,करवा चौथ, होइ एवं दीपावली के विषय मे सुरक्षा की दृष्टि से मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

सभी मुस्लिम बिरादरी के लोगो से अमन व भाईचारे से त्यौहार को मानाने की अपील भी की गई।बैठक मे क्षेत्र के सभी जिम्मेदार लोगो ने हिस्सा लिया। बैठक मे समाज सेवी व भाजपा नेता संजीव वर्मा ने सभी समुदाय के लोगो से आगामी त्यौहारो को साथ मिलकर मानाने की बात कही साथ ही हाईवे पर बने ब्रेकर के साइड को ठीक करने व अतिक्रमण के विषय के बारे मे बात कही।

बैठक मे थाना प्रभारी उदय प्रताप ने अपने सम्बोधन मे आगामी त्योहारों को विस्तार से बताया व बैठक मे क्षेत्र से आय सभी जिम्मेयदार लोगो से यह अपील की सभी लोग पूर्व मे जैसे प्रशासन का सहयोग करते आये हज आगे भी वैसे ही करे जो उनकी अपेक्षा पुलिस प्रशासन से है की वह उनकी सुरक्षा करे व अपेक्षा जनता की पूरी की जायगी। बैठक मे भाजपा नगर अध्यक्ष योगेंदर राजपूत ने अपने सम्बोधन मे कहा की हमे खुद को ओर अपने परिजनों को यह समझाना होगा की हमे किसो भी ऑफह मे नहीं आना है जो किसी भी माध्यम से फैलाई जा रही हो ऑफह फैलाने का सबसे आसान तरीका सोशल मीडिया है जिससे हमे खुद को बचाये रखना है।

हमारा नगर बहुत ही शांति प्रिय है ओर हमे नगर की गंगा जमनी तहजीब को हमे कभी जीवन मे कोई दाग नहीं लगने देना है हम सबको एक दूसरे के साथ मिलकर भाईचारे के साथ रहना है। बैठाक मे मुख्य रूप से क़स्बा इंचार्ज एस आई शिव कुमार, उप निरीक्षक अशोक कुमार,कांस्टेबल अजय ठाकुर, अमित पवार, भाजपा नगर अध्यक्ष योगेंदर राजपूत,मनोज बालियान,संजीव वर्मा,दीपक अरोरा,ब्लॉक प्रमुख अंकित

चौधरी,गौरव पाराशर,सभासद कन्हैया राणा,मयंक अग्रवाल, रमन साहाय,पालिका के बड़े बाबू हसन मुस्तफा,आदि जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।