गंगनहर पटरी के किनारे सैकड़ों पेड़ जलकर राख
मोदीनगर, 11 जून। गंगनहर पटरी पर आग लगने की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। रविवार सुबह भी निवाड़ी नहर पुल के पास नहर की पटरी पर आग लग गई।
मोदीनगर, 11 जून । गंगनहर पटरी पर आग लगने की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है।
रविवार सुबह भी निवाड़ी नहर पुल के पास नहर की पटरी पर आग लग गई। इसके कारण सैकड़ों पेड़
जलकर राख हो गए। एक माह के अंदर आग लगने से हजारों पेड़ जलकर राख हो चुके हैं। बताया जा
रहा है कि झाड़ियों को फूंकने के लिए आग लगाई जाती है।
गंगनहर के पास सड़क से पहले 20 मीटर चौड़ी कच्ची पटरी दोनों और बनी हुई है, जहां पेड़ लगाए गए
हैं। एक अनुमान के अनुसार निवाड़ी गंगनहर पुल से लेकर मुरादनगर पुल तक पटरी पर करीब एक लाख
से अधिक पेड़ लगे हुए हैं। यहां झाड़ियां भी उगी आई हैं, जिसे हटाने का जिम्मा सिंचाई विभाग का है।
कांवड़ यात्रा आने से पहले इन झाड़ियां साफ कराने का टारगेट है। बताया जा रहा है कि झाड़ियां मजदूरों
से साफ कराए जाने के बजाए ,उसमें आग लगा दी जाती है। रविवार सुबह से शाम तक निवाड़ी पु़ल के
पास झाड़ियों में आग लग गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और सैकड़ों पेड जलकर राख हो
गए।