जनसुनवाई में आयी शिकायतों के निवारण में कुशीनगर अव्वल : 130 में 127 अंक मिले

कुशीनगर, 10 सितंबर ( जनसुनवाई पोर्टल पर आई शिकायतों के समाधान में जिला पुलिस ने प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल किया है।

जनसुनवाई में आयी शिकायतों के निवारण में कुशीनगर अव्वल : 130 में 127 अंक मिले

कुशीनगर, 10 सितंबर  जनसुनवाई पोर्टल पर आई शिकायतों के समाधान में जिला
पुलिस ने प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल किया है। पोर्टल पर आए 97 फीसदी मामलों का कुशीनगर


पुलिस ने तय समय के भीतर निस्तारण करके कीर्तिमान बनाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की
ओर से लोगों को शिकायत निस्तारण के लिए जनसुनवाई पोर्टल की सुविधा दी गई है। इस पोर्टल के


माध्यम से लोग अपनी समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाते हैं। उसके बाद उनका ऑनलाइन ही
निराकरण होता है। अगस्त माह में जनसुनवाई पोर्टल पर कितने प्रार्थना पत्र आए, उनके समय पर


निस्तारण और उस निस्तारण से लोगों के संतुष्ट होने के आधार पर प्रदेश सरकार की ओर से जाने
वाली रैकिंग में जिला 130 में 127 अंक हासिल कर पहले स्थान पर है। इसके पीछे पुलिस कप्तान


धवल जायसवाल की कार्यशैली है। उन्होंने आते ही लापरवाह पुलिसकर्मियों पर जिस तरह ताबड़तोड़
कार्यवाई की, उससे पुलिस की छवि थोड़ी बेहतर हुई।

जनसुनवाई पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को
गंभीरता से लेते हुए एसपी धवल जायसवाल ने सभी थानेदारों को सख्त हिदायत भी कि कोई भी


लापरवाही बरती नहीं जाएगी। वहीं, जनता से सरलता से व्यवहार करने का भी निर्देश दिया है। इसी
से शिकायतकर्ता भी संतुष्ट है। इस संबंध में पुलिस कप्तान धवल जायसवाल ने बताया कि


जनसुनवाई पोर्टल पर तय सीमा के भीतर शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है। इस वजह से


प्रदेश में जिले को नंबर एक रैंक मिली है। 130 में 127 अंक प्राप्त हुए हैं। आगे में इसी तरह से
सभी थानेदारों को कार्य करने का निर्देश दिया है।


गोरखपुर जोन का चार्ट


जिला पूर्णांक प्राप्तांक प्रतिशत


कुशीनगर 130 127 97.69


महराजगंज 130 126 96.92


गोरखपुर 130 126 96.92


संतकबीरनगर 130 125 96.15


बलरामपुर 130 122 93.85


गोंडा 130 121 93.08


देवरिया 140 129 92.14


श्रावस्ती 130 117 90


बस्ती 130 116 89.23


बहराइच 130 116 89.23


सिद्धार्थनगर 130 115 88.46

यूपी 12