धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में केस दर्ज

नोएडा, । सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो साझा कर धर्म विशेष की धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में आरोपी के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में केस दर्ज किया गया है।

धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में केस दर्ज

नोएडा, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो साझा कर धर्म विशेष की धार्मिक
भावनाएं आहत करने के मामले में आरोपी के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में केस दर्ज किया गया है। आइटी


एक्ट की धारा में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। शिकायत में
उपनिरीक्षक नसीम अहमद ने बताया कि रविवार रात को वह अपने साथी सूरज कुमार के साथ पेट्रोलिंग


कर रहे थे। जब दोनों सेक्टर-45 पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने बताया कि सैलून चलाने वाला अहसान
सलमानी द केरला स्टोरी की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर धार्मिक भावनाएं आहत कर


रहा है। फेसबुक के अलावा व्हाट्सऐप सहित अन्य माध्यमों पर भी वह यह काम कर रहा है। इससे लोगों


में रोष व्याप्त है। जांच में लोगों द्वारा बताई गई बातें सत्य पाई गईं। घटना के बाद से आरोपी फरार
है। उसकी तलाश की जा रही है। मामले की जांच जारी है।