*नोएडा में फर्जी आधार कार्ड तैयार कर ज़मानत लेने वाले सदरपुर के 02 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
*नोएडा में फर्जी आधार कार्ड तैयार कर ज़मानत लेने वाले सदरपुर के 02 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
*नोएडा में फर्जी आधार कार्ड तैयार कर ज़मानत लेने वाले सदरपुर के 02 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार* ( *आज का मुद्दा ब्यूरो रिपोर्ट)*
*नोएडा* थाना फेस 1 पुलिस ने दिनांक 14/05/2023 को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस टीम मैनुअल
इंटेलीजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कूटरचित फर्जी आधार कार्ड तैयार कर फर्जी तरीके से जमानत लेने के लिए प्रस्तुत करने वाले 02 अभियुक्तगण
1. बलजीत चौहान पुत्र राजबीर सिंह चौहान नि0 शिव मंदिर वाला रास्ता आदर्श स्कूल के पास ग्राम सदरपुर सै0 45 थाना सै0 39 नोएडा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर उम्र 36 वर्ष 2. वकील अहमद पुत्र नन्हे अलवी नि0 गली न0 22 सदरपुर सै0 45 थाना सै0 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 26 वर्ष को एक अदद मोबाइल
फोन सैमसंग कम्पनी रंग काला, एक अदद लैदर का पर्स ब्राउन कलर जिसपर BMW लिखा है जिसके अन्दर 1 पैन कार्ड, 1 इण्डियन ओवरसीज बैक का Debit Card, 1 DL सभी पर बलजीत चौहान लिखा है व 996 रु0 नगद , एक अदद काला बैग जिसपर HP लिखा है जिसके अन्दर 1 Laptop HP कम्पनी का रंग सिल्वर एक अदद मोबाइल VIVO कम्पनी रंग यलो,
एक लैपटोप चार्जर, एक मंत्रा डिवाइस, एक पैन ड्राईव, 2 सी0डी0 व 01 आधार कार्ड जिसपर बलजीत चौहान s/o राजबीर 85 सदरपुर नोएडा गौतमबुद्धनगर आधार कार्ड नं0 *
********2433 व 01 विजय कुमार सिंह निवासी म0नं0 870 FIRST FLOOR SECTOR 14 JIVE AYURVEDIC CENTER 14 GURGAON HARYANA की छाया प्रति के साथ सै0 16 मैट्रो स्टेशन के नीचे नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।
जिसके सम्बन्ध में वादी कोर्ट मौ0 है0का0 1471 संजीव शर्मा विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट प्रथम नोएडा की लिखित तहरीर के आधार पर थाना फेस 1 नोएडा पर मु0अ0सं0 249/2023 धारा 420/467/468/471 भादवि दिनांक 13.05.23 से पंजीकृत है।
*अपराध करने का तरीका-*
अभियुक्त वकील अहमद उपरोक्त की निशा फोटो स्टूडियो की दुकान सदरपुर सै0 45 नोएडा में है। अभियुक्त फोटो स्टूडियो की आड़ में कूट रचना कर फर्जी आधार कार्ड भी तैयार कर देता है।
दिनांक 12.05.23 को माननीय न्यायालय मे 107/116 CrPC मे अभियुक्त विशाल उर्फ धौला पुत्र हरिकिशन निवासी ग्रम सदरपुर थाना सै0 39 नोएडा अपने बंध पत्र भराने के लिए आया था जिसके साथ बतौर जमानती बलजीत पुत्र रामवीर सिंह चौहान निवासी सै0 45 सदरपुर थाना सै0 39 नोएडा आया।
जिसने कूटरचित फर्जी आधार कार्ड नं0 XXXX XXXX 0959 जिस पर नाम विजय कुमार सिंह निवासी म0नं0 870 FIRST FLOOR SECTOR 14 JIVE AYURVEDIC CENTER 14 GURGAON HARYANA पर अपना फर्जी फोटो चस्पा कर छाया प्रति मा0 न्यायालय मे प्रस्तुत की जिसकी गहनता से जाँच करने पर कूटरचित व फर्जी होना पाया गया है।
जिसके बारे मे पूछने पर बलजीत ने बताया आधार कार्ड एडिट करके उसके मित्र वकील पुत्र नन्हे खां निवासी मानिक मऊ चौराहा रायबरेली मो0न0 9871094998 हालपता सदरपुर कालोनी सेक्टर 45 थाना सै0 39 नोएडा ने बनाया है।
अभियुक्त बलजीत ने विजय कुमार सिंह के आधार कार्ड पर अभियुक्त वकील अहमद से अपना फोटो कूटरचना कर फर्जी तरीके से लगवाया था।