नाबालिग स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक को भेजा जेल

नगीना : स्कूल वैन से उतर कर घर जा रही छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले मनचलों में से एक को लोगों ने मौके पर ही दबोच कर ठुकाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ पॉस्को एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार अंकित का चालान कर दिया।

नाबालिग स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक को भेजा जेल

आज का मुद्दा बिजनौर ज़िला प्रभारी सैय्यद असद सुल्तान

नगीना : स्कूल वैन से उतर कर घर जा रही छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले मनचलों में से एक को लोगों ने मौके पर ही दबोच कर ठुकाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ पॉस्को एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार अंकित का चालान कर दिया।


                नगीना के सैंट मैरी स्कूल की छुट्टी के बाद दोपहर दो बजे स्टेशन रोड स्थित वैष्णव विहार कालोनी निवासी एक व्यापारी की 15 वर्षीय बेटी उसी कॉलोनी निवासी अपनी 14 वर्षीय सहेली(यह भी व्यापारी की पुत्री) के साथ सड़क पर स्कूल वैन से उतर

कर पैदल अपने घर जा रही थी।कॉलोनी की गली में घुसते ही दो मनचलों ने उनका पीछा करते हुए छेड़छाड़ व फब्तियां कसनी शुरू कर दी।दोनों छात्राओं ने जैसे ही शोर मचाना शुरू किया

वैसे ही आसपास के दुकानदार व अन्य लोग आ गए और एक युवक को पकड़ कर पिटाई करनी शुरू कर दी।दूसरा युवक लोगों के चंगुल से छूट कर मौका देखकर बाइक से भाग गया।पकड़े गए युवक ने अपना नाम अंकित बताया और खुद को धामपुर के

नौरंगाबाद गांव का रहने वाला बताया।व्यापारियों ने अंकित को पुलिस को सौंप दिया।थाने में पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में

अंकित ने मौके से भाग गए अपने दोस्त का नाम गोल्डी बताया तथा नगीना के गांव कालाखेडी का रहने वाला बताया।एक छात्रा के व्यापारी पिता ने पुलिस को दोनों युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी।


       थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार वशिष्ठ ने बताया कि पीड़ित छात्राओं में से एक के पिता की तहरीर पर धामपुर के नौरंगाबाद निवासी अंकित पुत्र राजेंद्र सिंह तथा नगीना के गांव कालाखेड़ी निवासी गोल्डी पुत्र चंद्रे के खिलाफ आईपीसी की धारा

354(घ)तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 7 व 8 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और गिरफ्तार अंकित पुत्र राजेंद्र सिंह का चालान कर दिया गया है।


 बताया जाता है कि दोनों युवक वैष्णव विहार कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल के मेडिकल स्टोर तथा लैब पर काम करते है।