बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ आक्रोश सरकार से हस्तक्षेप की मांग।
बुलंदशहर : बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में शनिवार को बुलंदशहर में सनातन धर्म रक्षा समिति के बैनर तले बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन किया गया।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ आक्रोश सरकार से हस्तक्षेप की मांग
बुलंदशहर : बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में शनिवार को बुलंदशहर में सनातन धर्म रक्षा समिति के बैनर तले बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन किया गया। काला आम स्थित राजे बाबू पार्क में आयोजित इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। स्याना से भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप त्यागी के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल होने के लिए रवाना हुए।
प्रदर्शन में "जय श्री राम" और "हिंदुओं पर अत्याचार नहीं सहेंगे" के नारे गूंजते रहे। प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा सांसद डॉ. भोला सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया, विधायक लक्ष्मीराज सिंह और विधायक सीपी सिंह ने किया। धरना शाम तक जारी रहा।
धरना प्रदर्शन के मद्देनजर बुलंदशहर पुलिस अलर्ट मोड पर रही। यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए शहर के काला आम चौराहा पर सुबह 8 बजे से प्रदर्शन समाप्ति तक भारी, मध्यम और हल्के वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहा। धरना प्रदर्शन में सर्व हिंदू समाज ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे नरसंहार, प्रताड़ना और अत्याचार के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई। बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया।
इस दौरान हजारों की तादाद में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे। डीएम एसएसपी ने संभाली सुरक्षा की कमान हिंदूवादी संगठनों द्वारा बांग्लादेश के विरोध में किए गए धरना प्रदर्शन के दौरान शहर में सुरक्षा को लेकर डीएम चंद्र प्रकाश सिंह एसएसपी श्लोक कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहकर सुरक्षा व्यवस्था संभाली।