बीएमएस डॉक्टर की नासमझी से चली गई ऑटो चालक की जान

नोएडा, 04 फरवरी । ओमीक्रोन-1 सेक्टर में रहने वाले एक ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप

बीएमएस डॉक्टर की नासमझी से चली गई ऑटो चालक की जान

नोएडा, 04 फरवरी )। ओमीक्रोन-1 सेक्टर में रहने वाले एक ऑटो चालक की संदिग्ध
परिस्थितियों में मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है कि बीएमएस डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन
लगाने से उसकी मौत हुई है।

मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम
के लिए भेजा है।

ओमीक्रोन-1 सेक्टर में रहने वाला (35 वर्षीय) इम्तियाज खान ऑटो चलाता था। बीती शाम उसे सीने
में दर्द की शिकायत हुई

जिसके बाद परिजन उसे नजदीक के ही एक बीएमएस डॉक्टर के पास ले
गए।

डॉक्टर ने एक इंजेक्शन लगा कर इम्तियाज खान को किसी बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह
दी।

इसके बाद परिजन इम्तियाज खान को जिम्स अस्पताल लेकर पहुंचे। उपचार के दौरान इम्तियाज
खान की मौत हो गई।


परिजनों का आरोप है कि बीएमएस डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने के कारण इम्तियाज खान
की मौत हुई है। इस संबंध में परिजनों ने चिकित्सक के खिलाफ थाने में शिकायत दी है। थाना


प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दी है। इम्तियाज
खान की मौत के सही कारणों का पता जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।


पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत का कारण क्या रहा है।