बुलन्दशहर नहर में गिरी कार दो युवक तेज बहाव में बहे तलाश जारी

उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर में अनियंत्रित कार वलीपुरा नहर में जा गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन कर गाड़ी को निकाला नहर से बाहर , निकाला गया तो पता चला की, गाड़ी में मौजूद दो युवक नहर के तेज बहाव में बह गये है,

बुलन्दशहर नहर में गिरी कार दो युवक तेज बहाव में बहे तलाश जारी

नहर में गिरी कार दो युवक तेज बहाव में बहे तलाश जारी

उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर में अनियंत्रित कार वलीपुरा नहर में जा गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन कर गाड़ी को निकाला  नहर से बाहर , निकाला गया तो पता चला की, गाड़ी में मौजूद दो युवक नहर के तेज बहाव में बह गये है, दोनों युवकों की तलाश जारी है दोनों  युवकों की तलाश में एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है।।

 उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बुधवार की रात्रि को एक स्विफ्ट डिज़ायर कार अनियंत्रित हो कर वलीपुरा नहर में जा गिरी, जैसे ही आसपास के लोगों ने कार गिरने की आवाज को सुना घटना की सूचना थाना और पुलिस प्रशासन को दी गई,  घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी व प्रशासन की टीम ने जेसीबी और क्रेन बुलाकर नहर में गिरी कार को लगभग चार घँटे की कड़ी मशक्क़त के बाद कार को बाहर निकाल निकाल लिया।

अधिकारियों के अनुसार कार में कोई भी बॉडी नहीं थी लेकिन कार के नंबर से गाड़ी की पहचान कर परिजनों को घटना की जानकारी दी तो मौके पर आए लोगों ने बताया कि गाड़ी में अर्पित नाम का एक युवक और दूसरा उसका दोस्त अनिरुद्ध है

दोनो ही बुलन्दशहर नगर के आनंद विहार कॉलोनी के निवासी है आशंका जताई जा रही है कि दोनों ही नहर के पानी मे कार से निकल कर तेज बहाव में आगे कहीं बह गए हैं जिनको तलाशने के लिए एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है। 

Read this also:-स्प्रिंग फेस्ट अपनी 66वीं संस्करण के साथ आ रहा वापस।प्रेस विज्ञप्ति- स्प्रिंग फेस्ट 2024