रुखशाना खान ने अपने परिवार और अपने गांव ऊंचा अमीरपुर का किया नाम रोशन मुंबई के कल्याण में मिला राष्ट्रीय अवार्ड

गौतम बुद्ध नगर जिले के ऊंचा अमीरपुर विकास खण्ड की रुखशाना खान को प्राइड ऑफ यंग हिंदुस्तान अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया गया ।यह अवार्ड मुंबई में पूरे हिंदुस्तान से आय 30 सर्व श्रेष्ठ सामाजिक कार्यकताओं को उनके सामाजिक क्षेत्र मैं उनके कार्यों के लिए दिए गए हैं।

रुखशाना खान ने अपने परिवार और अपने गांव  ऊंचा अमीरपुर का किया नाम रोशन मुंबई के कल्याण में मिला राष्ट्रीय अवार्ड

गौतम बुद्ध नगर जिले के  ऊंचा अमीरपुर  विकास खण्ड   की रुखशाना खान को प्राइड ऑफ यंग हिंदुस्तान अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया गया ।

यह अवार्ड मुंबई में पूरे हिंदुस्तान से आय 30 सर्व श्रेष्ठ सामाजिक कार्यकताओं को उनके सामाजिक क्षेत्र मैं उनके कार्यों के लिए दिए गए हैं।

युवाओं की शान युवाओं की सामाजिक संस्था यंगिस्तान फाउंडेशन द्वारा देश के विभिन्न राज्यों से समाज सेवा सिनेमा चिकित्सा शोध एवं अनुसंधान आदि के क्षेत्र में   उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 30 युवाओं को प्रतिवर्ष अवार्ड दिया जाता है

इस बार उत्तर प्रदेश के  गौतम बुध नगर जिले के विकास खण्ड  ऊंचा अमीरपुर की रुखसाना खान को प्राइड ऑफ यंग हिंदुस्तान अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया गया ।

इस प्रोग्राम का आयोजन मुंबई के कल्याण में स्थित वेदांता कॉलेज में 5 से 7 जनवरी तक चला। जिसने चीफ गेस्ट श्रीमान रूबीन जो खाना चाहिए के फाउंडर है वीआईपी गेस्ट रही।

श्रीमती सविता अमरा शेट्टी जो चेयर पर्सन है सिल्क मार्केटिंग ऑफ कर्नाटक गवर्नमेंट और डॉक्टर पूर्णिमा जोशी जो एनएसएस इंप्लीमेंट ऑफिसर कर्नाटक गवर्नमेंट स्पेशल गेस्ट श्रीमती सरिता खान चंदन प्रेसिडेंट ऑफ हीराली फाउंडेशन डॉक्टर संगीता

कोहली प्रिंसिपल ऑफ वेदांता कॉलेज डॉक्टर विश्वनाथन वेदांता कॉलेज वॉइस प्रिंसिपल देवेंद्र सिंह यूथ डायरेक्टर युवक बिरादरी इन सभी सम्मानित अधिकारियों द्वारा सभी युवाओं को अवार्ड दिया गया। इसी बीच यंगिस्तान फाउंडेशन के फाउंडर मिथिलेश झा

जी ने बताया की किस प्रकार उन्होंने हर राज्य से समाजसेवियों को किस प्रकार से सम्मानित करने की सोच बनाएं यह प्रोग्राम बहुत ही सही प्रकार से किया गया रुखसाना खान उत्तर प्रदेश से है जिन्होंने  मास्टर ऑफ सोशल वर्क डिग्री की पढ़ाई कर रही है दिल्ली

से उन्होंने अपने क्षेत्र में अलग-अलग समाज सेवा  की है।  जिसके द्वारा उन्हें यह है 5 वा राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त हुआ है। रुखसाना के परिवार में खुशी का माहौल है और उनकी बहने हमेशा ऐसे ही तरक्की करें उसकी कामना करती है ।