शराब के नशे में पति ने पत्नी पर फावड़े से किया वार
अनूपशहर: अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र में शराब के नशे में पति द्वारा पत्नी पर फावड़े से हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पुत्र की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
अनूपशहर: अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र में शराब के नशे में पति द्वारा पत्नी पर फावड़े से हमला करने का मामला सामने आया है।
पीड़िता के पुत्र की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। पीड़िता को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।
पुलिस को दी तहरीर में रवि ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद था। तभी उसके पिता मलूक चन्द घर पर आये और शराब के नशे में गाली गलौज करते हुए
उसकी मां इन्द्रवती पर फावड़े से हमला कर दिया। जिससे उसकी मां को काफी चोटे आयी।
आरोपित मलूक चन्द्र जान से मार देने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया।
पुलिस द्वारा उसकी मां की डॉक्टरी सरकारी अस्पताल मे करा दी गयी है। पुलिस ने पुत्र की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।