शिविर के दौरान 40 ग्रामीणों ने जमा किया अपने शिकायती पत्र

बुलंदशहर : स्याना क्षेत्र के ग्राम नयाबांस माजरा साहनपुर में भारतीय स्टेट बैंक अधिकारियों द्वारा आयोजित किए गए शिविर में 40 ग्रामीणों ने अपने शिकायती पत्र जमा किए।

शिविर के दौरान 40 ग्रामीणों ने जमा किया अपने शिकायती पत्र

शिविर के दौरान 40 ग्रामीणों ने जमा किया अपने शिकायती पत्र, प्रबंधक ने जांच के बाद निस्तारण करने का दिया आश्वासन

बुलंदशहर :  स्याना क्षेत्र के ग्राम नयाबांस माजरा साहनपुर में भारतीय स्टेट बैंक अधिकारियों द्वारा आयोजित किए गए शिविर में 40 ग्रामीणों ने अपने शिकायती पत्र जमा किए। गुरुवार को एसबीआई बैंक प्रबंधक प्रमोद कुमार की मौजूदगी में शिविर का आयोजन किया गया था। बीते दिनों ग्रामीणों ने गांव स्थित ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पर लाखों रुपए की हेरा-फेरी कर फरार होने का आरोप लगाते हुए बैंक अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की थी।

जिसको लेकर बैंक अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के लिए गांव में शिविर का आयोजन किया गया। बैंक प्रबंधक ने बताया कि शिविर के दौरान 40 ग्रामीण उपभोक्ताओं ने अपने शिकायती पत्र जमा किए हैं। बताया कि अन्य भी कोई ग्रामीण शिकायती पत्र देना चाहता है तो आगामी 11 फरवरी तक नगर स्थित शाखा में जमा कर सकता है। बैंक प्रबंधक ने बताया कि शिकायती पत्रों की जांच के बाद उपभोक्ताओं की समस्या का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान अन्य बैंक कर्मी भी मौजूद रहे। 


स्याना के ग्राम नयाबांस माजरा साहनपुर आयोजित शिविर के दौरान ग्रामीणों की समस्या सुनते एसबीआई बैंक प्रबंधक प्रमोद कुमार।