सुखबीर खलीफा ने 97 वें दिन प्राधिकरण अधिकारियों को बड़ी चेतावनी  दी

सुखबीर खलीफा ने 97 वें दिन प्राधिकरण अधिकारियों को बड़ी चेतावनी  दी अगर नहीं किया जल्द समाधान तो सीईओ मैडम और जनप्रतिनिधियों की की भी तालाबंदी होगी

सुखबीर खलीफा ने 97 वें दिन प्राधिकरण अधिकारियों को बड़ी चेतावनी  दी

( *एनसीआर संवाददाता ,राजा)*

भारतीय किसान परिषद के तत्वाधान में प्राधिकरण  पर धरना आज 97 दिन भी जारी रहा.जैसे कि कल ही सूचित कर दिया गया था कि प्राधिकरण पर अब से संपूर्ण लोक डाउन रहेगा ,
उसके तहत आज सभी किसान साथी प्राधिकरण पर सुबह 7:30 बजे से ही पहुंचना शुरू हो गए.
 और इसी के मद्देनजर आज प्राधिकरण के चारों दिशाओं के गेट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया .
प्राधिकरण अधिकारी मान्य सुखबीर खलीफा जी से गेट खोलने के लिए गुहार लगाते रहे .
किन्तु खलीफा जी ने कहा की एक जन आंदोलन में कोई भी निर्णय जन भावनाओं को देखकर जन अपेक्षाओं के आधार पर ही लिया जाता है, पिछले 3 महीने से किसान प्राधिकरण की सपोर्ट करते आ रहे हैं ,अब प्राधिकरण अधिकारियों को चाहिए की वह किसानों की सपोर्ट करें और स्वयं ही प्राधिकरण में आना जाना बंद कर दें अन्यथा अभी तो नोएडा अथॉरिटी और गेट बंद किया है आने वाले वक्त में सीईओ मैडम और जनप्रतिनिधियों की भी तालाबंदी की जाएगी .
आज धरने पर  सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी आम आदमी पार्टी दिल्ली के पूर्व विधायक नितिन त्यागी जी और किसान नेता मनवीर भाटी जी ने धरने पर पहुंचकर किसानों को समर्थन दिया.
 खलीफा ने सर्वसम्मति से कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने काम धाम छोड़कर वर्षों से चली आ रही लड़ाई को निर्णायक मोड़ देने के लिए प्राधिकरण सुबह 7:00 बजे पहुंचे खलीफा जी ने सर्वसम्मति से कहा कि धरने के 100 वे दिन से विधायक पंकज जी के आवास पर मांगे पूरी ना होने तक धरना दिया जाएगा.