सट्टे से कर्जा हुआ तो कंपनी मैनेजर ने खुदकुशी की
नोएडा, 09 फरवरी (घड़ी निर्माता कंपनी के सेल्स मैनेजर ने बुधवार रात को सेक्टर-22 में अपने घर पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
नोएडा, 09 फरवरी घड़ी निर्माता कंपनी के सेल्स मैनेजर ने बुधवार रात को सेक्टर-22 में
अपने घर पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
सट्टा खेलने से हुए कर्ज के चलते युवक ने यह कदम
उठाया। पुलिस को मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला है,
जिसमें लिखा है कि सट्टे से मेरे ऊपर
बहुत कर्ज हो गया है। मेरे मरने के बाद बीमे की राशि से सबके पैसे लौटा देना।
थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-22 ई ब्लॉक में 39 वर्षीय हरीश डोभाल परिवार के साथ रहते थे।
वह जीआईपी मॉल स्थित घड़ी निर्माता कंपनी में सेल्स मैनेजर थे। हरीश ने रात करीब दस बजे
अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद परिजन कमरे के अंदर गए तो हरीश
का शव फंदे से लटका था।
परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा
और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मृतक के पास एक डायरी मिली है। इसमें मृतक ने
सुसाइड नोट लिखा है। इसमें लिखा है कि सट्टा खेलने की वजह से मेरे ऊपर बहुत कर्जा हो गया है।
कई लोगों से पैसे ले रखे हैं
। इस वजह से आत्महत्या कर रहा हूं। मेरी एक बीम पॉलिसी है। मेरे
मरने के बाद बीमे के पैसे से सभी का कर्जा उतार देना। मृतक ने कर्जा देने वाले कई लोगों के नाम
भी लिखे हैं। हरीश के परिवार में उनकी पत्नी, तीन साल की बेटी और मां है।