हसीना के चक्कर में फंसा लिपिक मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर, 17 दिसंबर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की महिला एजेंट के हनीट्रैप में आकर भारत के सरकारी गोपनीय दस्तावेज भेजने के आरोप में मुजफ्फरपुर जिला के कटरा रजिस्ट्री कार्यालय के लिपिक को गिरफ्तार किया गया है।
मुजफ्फरपुर, 17 दिसंबर ( पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की महिला एजेंट के
हनीट्रैप में आकर भारत के सरकारी गोपनीय दस्तावेज भेजने के आरोप में मुजफ्फरपुर जिला के
कटरा रजिस्ट्री कार्यालय के लिपिक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी रवि चौरसिया रक्षा मंत्रालय के भारी वाहन निर्माण कारखाना
आवाडी, चेन्नई में तैनात था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी की सूचना
पर स्थानीय पुलिस ने लिपिक को गिरफ्तार कर लिया है।
मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने शनिवार को बताया कि लिपिक जब भारी वाहन
कारखाना में कार्यरत था
तब वह गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट को शेयर करता था।
लिपिक के पास से मोबाइल के साथ ही मेमोरी कार्ड जब्त किया गया है।
इसके साथ ही कई गोपनीय
सूचनाओं को सुरक्षित कर लिया गया है।