स्वच्छता जागरूकता अभियान
कार्यक्रमों के अन्तर्गत प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में निबन्ध, चित्रकला प्रतियोगिता व जनपद स्तर, तहसील स्तर, ब्लाॅक स्तर पर आयोजन किया गया।
बुलंदशहर : उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार मुख्य न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद, मुख्य संरक्षक, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर दिनांक 02.10.2023 से दिनांक 08.10.2023 तक स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें जागरूकता कार्यक्रमों के अन्तर्गत प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में निबन्ध, चित्रकला प्रतियोगिता व जनपद स्तर, तहसील स्तर, ब्लाॅक स्तर पर आयोजन किया गया।
उक्त चित्रकला एवं निबन्ध प्रतियोगिता में निर्वाचक मण्डल द्वारा प्रतियोगिता के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर चयनित प्रविष्टियों को पुरस्कार के रूप में ट्राॅफी व प्रमाण पत्र, जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बुलन्दशहर द्वारा प्रदान किये गये। श्रीमती रेनू मिश्रा, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बुलन्दशहर द्वारा कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए, उपस्थित चयनित छात्र/छात्राओं को ‘‘स्वच्छता जागरूकता’’ के लिये प्रेरित करते हुए ‘‘मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी’’ के आधार पर हमे कार्य करने हेतु आव्हान किया गया। जिससे जलवायु स्वच्छ रहेगी और हम सब स्वस्थ रहेंगे।
कार्यक्रम के अन्त में जनपद न्यायाधीश द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।