4000 लेकर भी दरोगा ने नहीं की आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई

बुलंदशहर: गुंडे बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ और निष्पक्ष कार्रवाई करने का दावा करने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर कटघरे में है। पुलिस प्रशासन पर अब ये आरोप लग रहे हैं

4000 लेकर भी दरोगा ने नहीं की आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई

बुलंदशहर: गुंडे बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ और निष्पक्ष कार्रवाई करने का दावा करने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर कटघरे में है। पुलिस प्रशासन पर अब ये आरोप लग रहे हैं कि पहले तो रिश्वत ली और उसके बाद काम भी नहीं किया। वहीं, अब शिकायर्ता और कोतवाली के दरोगा की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार शिकारपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ बीते दिनों दबंग बदमाशों ने मारपीट की थी, जिसकी शिकायत करने पहुंचे पीड़िता के पिता से कोतवाली के दरोगा ने 4000 रुपए ले लिए। वहीं, पैसे लेने के बाद भी दारोगा ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। वहीं, जब कार्रवाई नहीं किए जाने पर पीड़िता के भाई ने कोतवाली के दरोगा से फोन पर बात की तो उन्होंने ये कहते हुए बात टालने की कोशिश की कि प्रधानमंत्री की रैली थी, फिर 26 जनवरी जिसके चलते कार्रवाई नहीं हो कर पाए। अभी आप आ जाइए चलते हैं

आरोपियों के ठिकानों पर। लेकिन अब सवाल उठता है कि क्या पीड़ितों को पैसे के दम पर न्याय मिलेगा? वो भी ऐसे राज्य में जहां के सीएम अपराधियों की खाट खड़ी करने की बात कहते हैं। अब देखने वाली बात होगी कि रिश्वतखोर पुलिसकर्मी पर क्या कार्रवाई होती है?