विभाग की मिली भगत से चल रहा सिहोरिया अल्ट्रासाउंडडायग्नोसिस सेंटर

बीकापुर अयोध्या। स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों की मिली भगत से हैदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहोरिया में अवैध अल्ट्रासाऊंड सेंटर धड़ल्ले से चल रहा हैं।

विभाग की मिली भगत से चल रहा सिहोरिया अल्ट्रासाउंडडायग्नोसिस सेंटर

विभाग की मिली भगत से चल रहा सिहोरिया अल्ट्रासाउंडडायग्नोसिस सेंटर

बीकापुर अयोध्या। स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों की मिली भगत से हैदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहोरिया में अवैध अल्ट्रासाऊंड सेंटर धड़ल्ले से चल रहा हैं। आये दिन ऐसे अल्ट्रासाउंड एवं डायग्नोस्टिक सेंटर की किरकिरी हो रही है। जिनके देखरेख में कई मरीजों की जिन्दगी तबाह हो सकती है।इतना सब कुछ होने के बावजूद विभागीय अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती बल्की बड़ी घटना का विभाग द्वारा इन्तजार किया जा रहा है। 


   इस पर लोग चुटकी लेते हुए कहते हैं कि ऐसे जांच केन्द्रों से जिले के स्वास्थ्य महकमें को अच्छी खासी कमाई होती है जिसके चलते विभागीय अधिकारी सबकुछ जानते हुए भी मौन साधे रहते हैं। सिंगोरिया बाजार के रहने बाले घनश्याम मिश्रा ने भी उक्त सेन्टर पर आरोप लगाते हुए बताया कि हमें भी जांच करवाना था। जिसकी जांच यहां करवाने पर गलत होने की संदेह पर सुल्तानपुर डॉ ए के सिंह के यहां हुआ दोनो की रिपोर्ट मे काफी अन्तर मिला है।  इस तरह के कई मामले सिहोरिया डायग्नोसिस-अल्ट्रासाउंड सेंटर का है

जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग खूब चर्चा में है और विभाग की भी खूब किरकीरी हो रही है। यह सेन्टर आज भी धड़ल्ले से चल रहा है और बगैर डॉक्टर के हस्ताक्षर के ही अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट दीए जा रहे है , यही नहीं जो फर्जी हस्ताक्षर डॉक्टर के होते हैं उनका नाम पता डिग्री तक नहीं अंकित है, जो खुद सिहोरिया डायग्नोसिस सेंटर द्वारा जारी रिपोर्ट कार्ड में देखा जा सकता है, यही नहीं पर्चे पर रजिस्टर नंबर भी नहीं अंकित है। जो स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलने के लिए काफी है।  जांच के नाम पर खानापूर्ति कर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ की जा रही है,

इन डायग्नोस्टिक सेंटरों में न केवल खून, मल मूत्र की जांच हो रही है बल्कि अल्ट्रासाउंड व एक्सरे भी किया जा रहा है।