भ्रष्टाचार के हत्थे चढ़ी PWD की सड़क घटिया मौरंग वा मैटेरियल से हो रहा है निर्माण
बहराइच जिले के अंतर्गत, जंगली बाबा चौराहे पे मानक विहीन सड़क निर्माण में, अधिकारी/जेई , सरकारी मुंशी, वा ठेकेदार सभी हैं शामिल, आपको बता दें की इस सड़क में घटिया प्रकार की मौरंग का इस्तेमाल हो रहा
आज का मुद्दा
बहराइच जिले के अंतर्गत, जंगली बाबा चौराहे पे मानक विहीन सड़क निर्माण में, अधिकारी/जेई , सरकारी मुंशी, वा ठेकेदार सभी हैं शामिल, आपको बता दें की इस सड़क में घटिया प्रकार की मौरंग का इस्तेमाल हो रहा जिसमे मौरंग कम और मिट्टी ज्यादा नजर आ रही है, और सीमेंट चैंपियन कम्पनी की डाली जा रही है जो की सबसे बेकार मानी जाती है, अगर मसाले की बात करें तो, मौरंग, गिट्टी दोनो बराबर मात्रा में डाला जा रहा है, जबकि गिट्टी एक तिहाई होनी चाहिए,
जिस रोड पर आरसीसी को ढाला जा रहा है उसपे 7.5cm का पत्थभ्रष्टाचारर का कोट भी बिछाना अनिवार्य है, परन्तु पुरानी रोड को खोद कर उसी पे ढलाई हो रही है, और जितनी रोड बना दी गई है ओ रोड सूखी पड़ी उसपे पानी भी नहीं भरा गया है, मतलब जितना भी कार्य हो रहा है सब मानक विहीन है,
इस संबध में जब मौके पर उपस्थित सरकारी मुंशी से पूछा गया तो उन्होंने बताया की मैं क्या करू जो भी जेई साहब कहेंगे वही करूंगा, आगे कहा की मौरंग तो खराब है मुझे भी पता है सब मानक विहीन है मुझे भी पता है, अभी फौरन मैं काम को रुकवा रहा हूं,
परंतु कार्य नहीं रुका, इस सम्बन्ध में जब दूरभाष के माध्यम से जेई से बात किया गया तब उन्होंने भी बताया की काम बंद करवा दिया है अब काम नहीं होगा, परन्तु कार्य फिर भी चलता रहा, जब दूसरे दिन फिर मौके पे जाकर देखा गया तब भी कार्य चलता रहा, ना ही वहां कोई जेई उपस्थित था और ना ही सरकारी मुंशी, आपको बता दें की ए सड़क पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत बनाई जा रही है,
बहराइच में ऐसी कई सारी सड़कों का निर्माण हो चुका है जिसमे मानक विहीन कार्य हुआ है, बस करोड़ों रुपयों का बंदरबांट हुआ है, ना ही मौके पर जेई पहोंचते हैं और ना ही सरकारी मुंशी, ठेकेदार मनमाने तरीके से निर्माण करके करके निकल लेते हैं, जिस रोड का निर्माण हो रहा है उसमें संबंधित जेई का नाम, श्री कृष्ण वर्मा है, ठेकेदार का नाम अरुण सिंह सेंगर है, सरकारी मुंशी का नाम उदित नारायण सिंह है,
ऐसे भ्रष्ट अधिकारी, मुंशी, वा ठेकेदारों पर जल्द से जल्द कार्यवाही होनी चाहिए वा मानक विहीन कार्य की जांच होनी चाहिए!....