ढाबा संचालक और कर्मचारियों के साथ मारपीट
ग्रेनो वेस्ट स्थित इटेडा गांव में एक ढाबा संचालक और उसके दो कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।
ढाबा संचालक और कर्मचारियों के साथ मारपीट
ग्रेनो वेस्ट स्थित इटेडा गांव में एक ढाबा संचालक और उसके दो कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप कि आरोपियों ने लाठी डंडे व लोहे की रॉड से तीनों को बुरी तरह पीटा। मारपीट में तीनों को चोट आई है। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। बिसरख कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इटेडा गांव में विकल ढाबा चलाते हैं। विकल ने पुलिस को बताया कि बुद्धवार की रात तीन युवक अजयपाल, बिज्जू और गजेंद्र उनके ढाबे पर पहुंचे थे। इस दौरान तीनों ने बिना वजह ढाबा संचालक विकल और उसके दो कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने लाठी डंडे व लोहे की रॉड से तीनों को बुरी तरह पीटा। ढाबे में जमकर उत्पात मचाया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की।
कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।