अनूपशहर मे बाल एवं शिशु पथ संचलन: नागरिकों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत

अनूपशहर: नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बाल एवं शिशु पथ संचलन निकाला। जिसका कस्बे मे जगह-जगह नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।

अनूपशहर मे बाल एवं शिशु पथ संचलन: नागरिकों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत

अनूपशहर मे बाल एवं शिशु पथ संचलन: नागरिकों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत

अनूपशहर: नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बाल एवं  शिशु पथ संचलन निकाला। जिसका कस्बे मे जगह-जगह नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में जिला प्रचार प्रमुख अखिलेश कुमार ने बौद्धिक देते हुए कहा कि हमें अपने समृद्ध एवं गौरव पूर्ण सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करना चाहिए। बालक राष्ट्र की बहुमूल्य निधि होते हैं। सुरक्षित, सुसंस्कृत ,चरित्रवान राष्ट्र प्रेमी बालको पर राष्ट्र का विकास निर्भर करता है।

नागरिकों को अपने  बालकों को सुशिक्षित, सुसंस्कृत, राष्ट्रप्रेमी एवं सामर्थ्यवान बनाना चाहिए। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखें तथा उपस्थित सभी बच्चों से देशहित में कार्य करने का आह्वान किया। पथ संचलन से पूर्व बालनिकेतन स्कूल में बाल स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण हुआ। शाखा के बाद अनुशासित स्वयंसेवकों का यह पथसंचलन कदम ताल मिलाते हुए कस्बे के मुख्य बाजार से होते हुए बबस्टरगंज स्थित कांतीप्रकाश सरस्वती शिशु मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ।


 इन लोगों की रही मौजूदगी 


 इस अवसर पर जिला कार्यवाह सुनील कुमार, विभाग सह प्रचार प्रमुख अखंड प्रताप सिंह, जिला व्यवस्था प्रमुख अर्पित जैन,जिलासह शारीरिक प्रमुख विपुल वार्ष्णेय, सह जिला बौद्धिक प्रमुख प्रदीप कुमार, नगर कार्यवाह पुलकित, नगर प्रचारक आकाश कुमार सह नगर कार्यवाह अनुभव नगर शारीरिक प्रमुख अभिनव नगरव्यवस्था प्रमुख सोनू कुमार, मुकेश कुमार, मयंक, शिवांशु, निशांत, संजीव गुप्ता, सुरेंद्र कुमार,नमन आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।