डीएम ने बैंलोन माता मंदिर में श्रद्धालुओं हेतु व्यवस्थाओं एवं मंदिर प्रबन्धन के लिए बनाई गई समिति की बैठक आयोजित
बुलंदशहर कलेक्ट्रेट सभागार में तहसील डिबाई के अंतर्गत आने वाले बैंलोन माता मंदिर में श्रद्धालुओं हेतु व्यवस्थाओं एवं मंदिर प्रबन्धन के लिए बनाई गई

डीएम ने बैंलोन माता मंदिर में श्रद्धालुओं हेतु व्यवस्थाओं एवं मंदिर प्रबन्धन के लिए बनाई गई समिति की बैठक आयोजित
बुलंदशहर कलेक्ट्रेट सभागार में तहसील डिबाई के अंतर्गत आने वाले बैंलोन माता मंदिर में श्रद्धालुओं हेतु व्यवस्थाओं एवं मंदिर प्रबन्धन के लिए बनाई गई समिति की बैठक जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आहूत हुई। बैठक में मंदिर में होने वाले आय व्यय के बारे में जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यवस्था करने के लिए धनराशि का उपयोग किया जाए। मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए प्रस्ताव बनाया जाए। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु धर्मशाला, शौचालय, पेयजल आदि की भी आवश्यकता के अनुसार व्यवस्था कराए। साफ सफाई की व्यवस्था हेतु भी आवश्यक कार्यवाही करें।
मंदिर के नाम पर दर्ज भूमि को सुरक्षित कराया जाए। बैठक में सीडीओ कुलदीप मीना, सीएमओ, डीडीओ, उप जिलाधिकारी , कोषाधिकारी सहित समिति के संबंधित सदस्यगण उपस्थित रहे।