लखनऊ में दो अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ 4 बदमाश ग‍िरफ्तार

लखनऊ। राजधानी में देर रात पुलिस की दो अलग-अलग जगहों पर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। हाफ एनकाउंटर में पुलिस ने लूट करने वाले आरोप‍ियों को गिरफ्तार कर लि‍या है।

लखनऊ में दो अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ 4 बदमाश ग‍िरफ्तार

लखनऊ में दो अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ 4 बदमाश ग‍िरफ्तार

लखनऊ। राजधानी में देर रात पुलिस की दो अलग-अलग जगहों पर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। हाफ एनकाउंटर में पुलिस ने लूट करने वाले आरोप‍ियों को गिरफ्तार कर लि‍या है। जबक‍ि पूर्व सैनिक के घर पर फायरिंग और पेट्रोल बम फेंकने वाले बदमाशों को भी धर दबोचा है। इस पूरे मामले पर डीसीपी दक्षिण का बयान सामने आया है।डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल ने बयान जारी करते हुए बताया कि 15 दिसंबर को पूर्व सैनिक जो कि वर्तमान समय पर विधानसभा में नौकरी करते हैं उनके घर पर कुछ युवकों द्वारा फायरिंग की गई थी। इसके बाद पेट्रोल बम फेंकने का मामला भी सामने आया था। जिसमें पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

लगातार बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हुईं थीं। आज यानी कि‍ बुधवार की देर रात मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि विजयनगर चौकी के पास घटना को अंजाम देने वाले कुछ लोग वहां पर मौजूद हैं। जैसे वहां पर पुलिस की टीम पहुंची पुलिस ने बाइक सवार को रोकने की कोशिश की।ऐसे में बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुल‍िस की जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार व्यक्ति के पैर में गोली लग गई। आरोपी की पहचान मोहम्मद शमीम के रूप में हुई। जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मोहम्मद शमी के ऊपर लूट बलात्कार नकबजनी के कई मुकदमे दर्ज हैं।

वहीं इसके साथ ही आकाश गौतम को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है क‍ि उसके ऊपर भी एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पूरे मामले की आगे जांच पड़ताल कर रही है। अधिकारियों ने उसके कब्जे से एक .315 बोर पिस्तौल, दो चले हुए कारतूस, दो जिंदा राउंड और एक वाहन जब्त किया है।

वहीं गोमतीनगर के नीरज चौक के पास बुधवार की रात तीन बजे के करीब पुलिस मुठभेड़ में लूट के दो और बदमाश घायल हो गए हैं। वहीं दो मौके से फरार हो गए। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं फरार दो बदमाशों की तलाश में कांबिंग की जा रही है। डीसीपी ने बताया कि क्रिसमस के कारण विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। 

इसी दौरान सूचना मिली कि एक अनियंत्रित कार नीरज चौक की तरफ आ रही है। इस पर पुलिस टीम ने चेकिंग लगाकर नीरज चौक के पास रोकने का प्रयास किया गया था। कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक घायल हो गया। वहीं तीन बदमाश आगे भागने लगे। टीम ने पीछा किया तो फिर से एक बदमाश ने फायरिंग की जिसमें एक और बदमाश घायल हो गया। हालांकि दो जंगल की तरफ फरार हो गए। उनकी तलाश में पुलिस कांबिंग कर रही है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान अमन सिंह और वीर यादव के रूप में हुई है। दोनों ने पूछताछ में बताया कि 21 दिसंबर की रात दो लूट की थी। दोनों के पास से एक - एक तमंचा बरामद किया गया है। साथी लूट में इस्तेमाल हुई कार भी बरामद की गई।

गोमती नगर विपुल खंड इलाके में 21 दिसंबर की देर रात दो लूट की थी। जिसमें हसनगंज निवासी अमर केसरी पत्नी भावना के साथ समारोह से कार से लौट रहे थे। विपुल खंड में नीरज चौक के पास कार सवार पांच युवकों ने ओवरटेक कर उनकी कार को रोक दिया। फिर डंडा मारकर गाड़ी के आगे का शीशा तोड़ दिया। एक युवक ने खिड़की पर पत्थर मारा जो उनकी पत्नी को लगा और वो घायल हो गईं। विरोध करने पर आरोपित मारपीट करने लगे। अमर की अंगूठी व भावना से मंगलसूत्र और सोने के दो कड़े लूट लिए। इसके बाद उनकी कार का पिछला शीशा तोड़कर भाग निकले। इसके बाद कार सवार युवक दयाल पैराडाइज होटल चौराहे पहुंचे। 

वहां कार सवार राजाजीपुरम निवासी अनिल मिश्र और उनके साथी छितवापुर के विकास सोनी को भी ओवरटेक कर रोक लिया। उनकी कार का शीशा तोड़ दिया। सिर पर बोतल मार दी। विरोध पर मारपीट करने लगे। अनिल की चेन, जेब से 20 हजार रुपये और दो मोबाइल फोन लूट लिए थे।