इंटरनेशनल हैनिमैन जेंट्रम टोरगो जर्मनी की टीम ने किया नेमिनाथ हॉस्पिटल और प्राचार्य डॉ.प्रदीप गुप्ता को सम्मानित

आगरा।कुबेरपुर स्थित नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज,हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसमें होम्योपैथिक के जनक डॉ.सैमुअल हैनिमेन की विरासत

इंटरनेशनल हैनिमैन जेंट्रम टोरगो जर्मनी की टीम ने किया नेमिनाथ हॉस्पिटल और प्राचार्य डॉ.प्रदीप गुप्ता को सम्मानित

इंटरनेशनल हैनिमैन जेंट्रम टोरगो जर्मनी की टीम ने किया नेमिनाथ हॉस्पिटल और प्राचार्य डॉ.प्रदीप गुप्ता को सम्मानित 

आगरा।कुबेरपुर स्थित नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज,हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसमें होम्योपैथिक के जनक डॉ.सैमुअल हैनिमेन की विरासत को संभालने वाली संस्था इंटरनेशनल हैनिमैन जेंट्रम टोरगो, जर्मनी की चेयरपर्सन कैरोला शुएरेन ने कैंसर जैसी बीमारी से राहत और सफल इलाज का कीर्तिमान बनाने वाले आगरा के नेमिनाथ होम्योपैथिक कॉलेज को द बेस्ट होम्योपैथिक टीचिंग हॉस्पिटल इन इंडिया सम्मान से सम्मानित किया।साथ ही कैंसर रोग के इलाज में विशिष्ट कीर्तिमान स्थापित करने के लिए नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.प्रदीप गुप्ता को भी सम्मानित किया गया।यह सम्मान इंटरनेशनल हैनिमैन जेंट्रम टोरगो, जर्मनी की चेयरपर्सन कैरोला शुएरेन, वाइस चैयरमेन एंड्रियास जंग और एंजेलिका द्वारा कॉलेज के प्रचार्य डॉ.प्रदीप गुप्ता को प्रदान किया गया।


कैरोला शुएरेन ने कहा कि आधुनिक विज्ञान आज भी कैंसर से पूरी तरह से जीत नहीं पाया है। किंतु पूरे विश्व में कैंसर बीमारी को हराने में बहुत अधिक सफल हुए डॉ प्रदीप गुप्ता भारत सहित पूरे विश्व के लिए सम्मान के पात्र हैं। कॉलेज ने अपने शाेध एवं चिकित्सा पद्धति से सैंकड़ों लोगों को कैंसर बीमारी और उसके दुष्प्रभावों में राहत दी है। उनके द्वारा किये गए शाेध आज होम्योपैथिक चिकित्सा में नये कीर्तिमान बन चुके हैं।


वाइस चैयरमेन एंड्रियास जंग और एंजेलिका ने कहा कि  क्रिटिकल मरीजों को भर्ती करने की डॉ.प्रदीप के हॉस्पिटल में सुविधा है, जिससे असंख्य कैंसर रोगी लाभान्वित हुए हैं और हो रहे हैं।डॉ. प्रदीप गुप्ता ने बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सा जगत में जर्मनी देश का बहुत विशेष योगदान है। इस देश से सम्मान प्राप्त करना अपने आप में गौरवांवित कर रहा है और चिकित्सा सेवा को प्रेरणा दे रहा है। उन्होंने कहा कि नेमिनाथ हॉस्पिटल में आधुनिक एवं विश्वस्तरीय तकनीकों से कैंसर का इलाज किया जाता है। इसमें सफलता का अनुपात सकारात्मक है। होम्योपैथिक तकनीक द्वारा कैंसर रोग के इलाज में एलोपैथी की अपेक्षा मरीज को कम शारीरिक परेशानी होती है। 


इस अवसर पर जर्मन टीम ने हॉस्पिटल में मरीजों से भेंट कर उनका हालचाल जाना और उनके ठीक होने पर संतोष व्यक्त किया।