*झगड़े के दौरान छत से गिरकर ग्रामीण की मौत
मामूली बात को लेकर सगे भाइयों के बीच हुआ था विवाद
खानपुर थाना क्षेत्र के गांव ढकरौली में किसी बात को लेकर तीन भाइयों में विवाद हो गया। इसी बीच एक भाई छत से नीचे गिर गया । उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है फिर भी मामले की जांच की जा रही है।
ग्रामीणों के मुताबिक ढकरौली गांव निवासी प्रहलाद के बेटे पवन और धर्मेंद्र में मंगलवार को दिन में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। ग्रामीणों ने विवाद शांत करा दिया। मंगलवार की देर शाम धर्मेंद्र का तीसरा भाई जीतेंद्र उर्फ जीतन भी घर पहुंचा तो उसने दोनों भाइयों से दिन में हुए विवाद के बारे में पूछा।
इसी दौरान तीनों में विवाद हो गया और सभी मकान की छत पर ही झगड़ा करने लगे। भाइयों के बीच हुई मारपीट में जीतेंद्र छत से नीचे आ गिरा। ग्रामीणों के साथ स्वजन जीतेंद्र को लेकर कस्बे के चिकित्सक के पास पहुंचे। जहां से उसे लखावटी सीएचसी ले जाया गया। रात्रि में लगभग पौने दस बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जीतेंद्र की पत्नी थाने में पहुंची और सूचना दी।
पुलिस ने गांव में जाकर ग्रामीणों से घटना की जानकारी की। आशंका है कि छत से गिरने के दौरान सिर में अंदरूनी चोट लगने से उसकी मृत्यु हुई है। थाना प्रभारी रामवीर सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आ गया है। जीतेंद्र के शरीर पर चोट का निशान नहीं है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।