Khoda में मकान की तीसरी मंजिल पर लगी आग
साहिबाबाद। खोड़ा पुलिस मुख्यालय क्षेत्र के गीतांजलि बिहार में दोपहर 12 बजे एक मकान की तीसरी मंजिल पर आग लग गई।
Khoda में मकान की तीसरी मंजिल पर लगी आग
Sahibabad Khoda Police मुख्यालय क्षेत्र के गीतांजलि बिहार में दोपहर 12 बजे एक मकान की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। सड़क तंग होने के कारण अग्निशमन इकाई का दल वाहन लेकर नहीं पहुंच सका। आपको सिविल बिग हेलर और कोतवाली घंटाघर फायर स्टेशन से बुलाए गए एक छोटे वाहन की सहायता से प्रबंधित किया गया था। आग की वजह से कोई मौत नहीं हुई है. खोड़ा के गीतांजलि विहार में अनिल कुमार मिश्रा मकान की तीसरी मंजिल पर रहते हैं। रविवार की दोपहर 12 बजे घर में अचानक आग लग गयी.सूचना पर अग्निशमन कर्मी दो गड़िया लेकर खोड़ा पहुंचे। संकरी गली होने से गाड़ी अंदर नहीं जा सकी। आग तेजी से फैल रही थी।
अग्निशमन कर्मियों की टीम ने शहर के बड़े वाहन चालकों और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। कोतवाली घंटाघर स्थित फायर स्टेशन से छोटी फायर मोटर की सराहना की गई। इसके बाद घर में लगी आग पूरी तरह से बुझ गयी. आग से परिवार का सामान जल गया। मरने वालों की संख्या नहीं हुई है. बॉस फायर अधिकारी राहुल बडी का कहना है कि स्थानीय घरों में फैलने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया।
रविवार देर रात शहर में तीन स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुईं।
बॉस फायर अधिकारी राहुल बडी के अनुसार, रात करीब एक बजे मोरटा में ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना मिली तो फायर यूनिट मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। रात करीब 12 बजे न्यू गाजियाबाद रैनसैक के पास ट्रांसफार्मर में आग लग गई। नेहरू नगर में वसंत स्ट्रीट पर घर के बाहर खड़ी एक तेज रफ्तार गाड़ी में आग लग गई। अग्निशमन दस्ता ने आग पर काबू पाया।