अपने-अपने मुद्दों को ध्यान में रख मतदान करेंगे युवा मतदाता

स्याना को रेलवे लाइन की सौगात मिलने की उम्मीद लगा रहे युवा मतदाता*

अपने-अपने मुद्दों को ध्यान में रख मतदान करेंगे युवा मतदाता

 *व्यापारी वर्ग से लेकर नए युवा मतदाताओं ने दी अपनी प्रतिक्रिया*

- *रोडवेज बस स्टैंड की मिलेगी सौगात बोले व्यापारी वर्ग*

व्यापारी शालीन अग्रवाल

अमन त्यागी (बुलंदशहर) स्याना विधानसभा की जनता अपने-अपने मुद्दों को लेकर मतदान करने वाली है। 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर मतदाताओं में जोश नजर आ रहा है। 

युवा मतदाता स्याना को रेलवे लाइन की सौगात मिलने की उम्मीद लगा रहे हैं। वहीं व्यापारी वर्ग अपने प्रत्याशी से रोडवेज बस स्टैंड की सौगात मिलने की आशा लगाए बैठा हैं। 

*प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं में दिख रहा जोश*

दवा व्यवसाई रोहित अग्रवाल

18 वर्ष की आयु के युवा मतदाताओं में मतदान को लेकर जोश नजर आ रहा है। नगर निवासी 18 वर्ष के छात्र आरिश मिर्जा, मृदुल कंसल, शिवम जिंदल, चिराग अग्रवाल, सलमान सैफी आदि ने बताया कि वह प्रथम बार मतदान करेंगे। उन्हें अपने प्रत्याशी की जीत के बाद स्याना क्षेत्र को रेलवे लाइन मिलने की उम्मीद है। युवा मतदाताओं का कहना है कि रेलवे लाइन न होने के चलते दूर शहरों में आने-जाने के लिए भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। 

*व्यापारी वर्ग अपने प्रत्याशी से रोडवेज बस स्टैंड की सौगात मिलने की जाता रहा आशा*

युवा मतदाता आरिश मिर्जा

कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष तेजिंदर सिंह, बंटी जाटव, शिवम अग्रवाल, भगवान दास अग्रवाल, निखिल जैन, आदीप अग्रवाल, सचिन अग्रवाल आदि व्यापारियों ने बताया कि उनको अपने प्रत्याशी की जीत के बाद स्याना क्षेत्र में रोडवेज बस स्टैंड बनवाए जाने की उम्मीद है। व्यापारियों का कहना है कि रोडवेज बस स्टैंड नहीं होने के चलते व्यापार से संबंधित शहरों में जाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रोडवेज बस स्टैंड नहीं होने के चलते आवाजाही में दिक्कत होती है। 

*स्वास्थ्य को लेकर बोले आमजन

 युवा मतदाता शिवम जिंदल

नगर के वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि क्षेत्र में एक बेहतर स्वास्थ्य की व्यवस्था के लिए मेडिकल कॉलेज बनवाया जा रहा है। जिसके सहारे अब इलाज करने के लिए दूर पड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। वृष नागरिकों को उम्मीद है जल्द ही स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से शुरू होंगी।

नगर के मुख्य चौराहों से लेकर बाजारों में अपने अपने प्रत्याशियों की जीत को लेकर नगर वासी चर्चा करते नजर आ रहे हैं।