फेसबुक पर दोस्ती कर किए बड़े-बड़े वादे हवस का शिकार बनाकर पीड़िता को छोड़ा
बुलंदशहर थाना कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर निवासी पीड़ित महिला अपनी फरियाद लेकर एसएसपी दफ्तर पहुँची, और एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया की व पिछले काफी समय से कृष्णानगर फूटा कुआ पर रहती है,
फेसबुक पर दोस्ती कर किए बड़े-बड़े वादे हवस का शिकार बनाकर पीड़िता को छोड़ा पीड़िता की एसएसपी से गुहार
बुलंदशहर थाना कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर निवासी पीड़ित महिला अपनी फरियाद लेकर एसएसपी दफ्तर पहुँची, और एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया की व पिछले काफी समय से कृष्णानगर फूटा कुआ पर रहती है, और उसका अपने पति से काफी समय से विवाद चल रहा है,
वही पीड़िता ने बताया की उसकी फेसबुक के जरिए अरविंद सोलंकी निवासी दाउदपुर थाना चोला जिला बुलंदशहर हाल निवासी आनंद विहार कॉलोनी थाना कोतवाली नगर जिला बुलंदशहर से मुलाकात हुई, पीड़िता ने बताया की मेरे पति से मेरा केस चल रहा है, वही पीड़िता ने बताया की अरविंद ने उसे झुटा झाझा दिया की में तुम्हारा ख्याल रखूँगा, और हर तरीके से तुम्हारी परेशानी मै मदद करूँगा,
और इस झासे के बाद अरविंद पीड़िता के घर आने जाने लगा, और पीड़िता के साथ अवैध संबंध बनाएं, जब पीड़िता ने उसका विरोध किया तो, अरविंद ने उसे कट्टे से गोली मारने की धमकी दी, और कहा की अगर पुलिस के पास गई या शिकायत करने की सोची तो, तेरे फोटो जो मेरे पास है, उन्हे वायरल कर दूंगा, और पिछले 6 माह से उसे ब्लैकमेल कर गंदी-गंदी गालियां देता रहा, जब पीड़िता से बर्दाश्त नहीं हुई तो वह थाने पहुंची और इंसाफ की गुहार लगाई,
लेकिन जब थाने पर इंसाफ ना मिला तो आज एसएसपी दफ्तर पहुँचकर एसएसपी को शिकायती पत्र सौंप सही जांच कराकर इंसाफ की मंगा, वही पीड़िता का कहना की अगर उसे इंसाफ न मिला तो व बड़े अधिकारियों के दरवाजे खट खटाएगी