Noida Sec 135 पर चेकिंग के दौरान अरोड़ा फार्म हाउस पर अवैध रूप से शराब परोसने पर मौक़े से 7 अभियुक्त गिरफ्तार
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश महोदय के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर व पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री सुबोध कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान
अरोड़ा फार्म हाउस Sec 135 Noida पर चेकिंग के दौरान आयोजित पार्टी में बिना लाइसेंस अवैध रूप से शराब परोसने पर मौक़े से 7 अभियुक्त गिरफ्तार
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश महोदय के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर व पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री सुबोध कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आज दिनांक 22/9/2024 को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 शिखा ठाकुर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 चंद्रशेखर सिंह एवं थाना 135 एक्सप्रेस वे की संयुक्त टीम द्वारामय स्टाफ ग्रीन ब्यूटी फार्म हाउस स्थित अरोड़ा फार्म हाउस सेक्टर 135 नोएडा पर चेकिंग के दौरान आयोजित पार्टी में बिना लाइसेंस अवैध रूप से शराब परोसने पर मौक़े से 7 अभियुक्तों पीटर किरहक पुत्र विमूत्स किरहक निवासी पुराना मकान नियर थापर चैंबर महारानी बाग नई दिल्ली , दीपक रावत पुत्र स्व० हरीश रावत निवासी मकान न० बी 5/77 रोहिणी दिल्ली
माँगते कम पुत्र माँगते एग्स्टाइन निवासी मकान न० 202 ग्राम मुनिरका नई दिल्ली , मुक्ता थापा पुत्र पुत्र ओम बहादुर थापा निवासी मकान नो० 177 एएफजे महरौली दिल्ली , आज्ञक काग्यक पुत्र मोबा काज्ञक एवं राजू थापा पुत्र ओम बहादुर थापा नवासी किलोगढ़ी गाव महारानी बाग नई दिल्ली तथा फार्महाउस के केयरटेकर अंकित पुत्र नक्षत्र पाल निवासी अरोड़ा फ़ार्म हाउस यमुना डूब क्षेत्र सीक्रेट 135 को 12 केन bee young बीयर धारिता 500 ml for sell in delhi 2 ख़ाली बोतल 8pm black विस्की , 2 ख़ाली बोतल ब्लैक डॉग धारिता 750 ml for sell in delhi एवं 24 भरी हुई ट्यूबर्ग बीयर की केन धारिता 500 ml उत्तर प्रदेश मार्का अवैध शराब के साथ
थाना135 एक्सप्रेस वे गौतमबुद्धनगर में गिरफ्तार कर उत्तर प्रदेश आबकारीअधिनियम 1910 की धारा-60/63 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।
Read this also:-Bulandshahr में कार बनी आग का गोला