UP कब्रिस्तान स्थित पोखर में महिला का शव मिलने से फैली सनसनी
सिकंदराबाद में बृहस्पतिवार की सुबह नगर की जीटी रोड स्थित चिश्ती कब्रिस्तान की पोखर में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोखर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सोनू सैनी (सिकंदराबाद)
सिकंदराबाद में बृहस्पतिवार की सुबह नगर की जीटी रोड स्थित चिश्ती कब्रिस्तान की पोखर में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोखर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मृतका के परिजनों के अनुसार 19 नवंबर को मृतका घर से अचानक निकल गई थी वह मानसिक रूप से कमजोर थी परिजनों ने आसपास बर रिश्तेदारी में पूछताछ की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। उसी दिन कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर देकर बरामदगी गुहार लगाई थी। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुड़ गई थी। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान नफीसा निवासी गुलावठी रोड स्थित मोहल्ला गोरखी के रूप में हुई।
मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही है। परी जिन्होंने उसकी 19 नवंबर को गुमशुदा की तहरीर दर्ज कराई थी। पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कराणों का पता चल सकेगा।