अफेयर के शक में लिव-इन-पार्टनर की हत्या

कर्नाटक के बेंगलुरु में लिव-इन पार्टनर (सहजीवन में रह रही प्रेमिका) की प्रेशर कुकर से कथित हत्या के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

अफेयर के शक में  लिव-इन-पार्टनर की हत्या

                      लिव-इन पार्टनर की प्रेशर कुकर से कथित हत्या 

कर्नाटक के बेंगलुरु में लिव-इन पार्टनर की प्रेशर कुकर से कथित हत्या
 के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार
को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि केरल के कोल्लम निवासी वैष्णव ने उसी राज्य की निवासी
अपनी लिव-इन पार्टनर देवी (24) पर ‘एमआईसीओ लेआउट’ स्थित अपने फ्लैट में प्रेशर कुकर से हमला
किया था, जिससे उसकी मौत हो गई।

बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि दोनों पिछले दो सालों से एकसाथ रह
रहे थे।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, वैष्णव को अपने रिश्तों को लेकर उसकी (देवी की) निष्ठा को
लेकर संदेह हुआ और उसने हमला कर दिया।