आम के पेड़ के नीचे मिला जला हुआ शव

नगीना : थाना अंतर्गत ग्राम भगाला निवासी एक सरिया सीमेंट व्यापारी का शव अधजली अवस्था में गांव से कुछ दूरी पर एक आम के पेड़ के नीचे मिलने पर हड़कंप मच गया व्यापारी की मौत की सूचना पर परिजनों में शोक व्याप्त हो गया

आम के पेड़ के नीचे मिला जला हुआ शव

नगीना : थाना अंतर्गत ग्राम भगाला निवासी एक सरिया सीमेंट व्यापारी का शव अधजली अवस्था में गांव से कुछ दूरी पर एक आम के पेड़ के नीचे मिलने पर हड़कंप मच गया

व्यापारी की मौत की सूचना पर परिजनों  में शोक व्याप्त हो गया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया

पुलिस ने हत्या की बारीकी से जांच शुरू कर दी है व डॉग स्क्वायड फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर अग्रिम जांच कार्रवाई शुरू कर दी है मृतक की पत्नी ने तहरीर देकर गांव के ही 2 युवकों पर अपने पति की हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पति ने

कुछ दिन पूर्व विजय सिंह को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था इसलिए विजय सिंह ने बलराज सिंह को जान से मारने की धमकी दी थी

पुलिस ने तहरीर के आधार पर विजय सिंह व उसके भाई पवन के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 99 बटा 23 धारा 302 201 भारतीय दंड विधान के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है

मिली जानकारी के मुताबिक निकटवर्ती ग्राम भगाला निवासी बलराज सिंह चौहान 50 वर्ष पुत्र श्रीराम कि नेहटौर मैं सरिया सीमेंट की दुकान है बलराज रोजमर्रा अपनी दुकान पर जाने से पहले गांव  के शिव मंदिर में पूजा पाठ करता था उसके बाद  वह अपनी

दुकान खोलने के लिए नेहटौर जाता था बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 4:00 बजे बलराज सिंह ने अपनी पूजा की थाली लेकर पास के ही मंदिर पूजा करने गया पूजा करने के काफी देर बाद भी जब व घर वापस नहीं आया तो परिजनों को उसकी चिंता होने लगी

उधर ग्राम के दक्षिण की ओर खेतों में कटाई करने के लिए कुछ मजदूर जा रहे थे तब उन्होंने ग्राम के 1 किलोमीटर के फासले पर स्थित एक खेत में खड़े आम के पेड़ के नीचे जली हुई लाश देखी जिसकी सूचना उन्होंने ग्राम वासियों को दी जब यह सूचना बलराज

के परिवार को मिली तो वह भी घटनास्थल पर पहुंच गया और बलराज की जली हुई लाश देखकर परिजनों में कोहराम मच गया सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी नगीना संग्राम सिंह थाना प्रभारी रविंद्र कुमार वशिष्ठ इंस्पेक्टर क्राइम धीरेंद्र गंगवार  पुलिस बल के

साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया वह मंदिर से व्यापारी की पूजा की थाली  व चप्पल जो वहां पड़े हुए थे बरामद किए पुलिस ने घटनास्थल पर मोटे केबिल जो पेड़ पर लटके हुए थे जली अवस्था के कारण जली हुई अवस्था में मिले

अनुमान है कि हत्यारों ने बलराज को बिजली के केबिल से बांधकर व पेट्रोल डालकर आग लगाई होगी केवल जलने के बाद बलराज नीचे गिर गया होगा मृतक के चार बच्चे हैं जिसमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है उसका एक लड़का गांव में रहकर

पढ़ाई कर रहा है जबकि दूसरा लड़का कहीं बाहर पढ़ रहा है परिजन व पुलिस इस  हत्याकांड से हसप्रद है पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।